Moderna Vaccine: अब कोरोना के खिलाफ और तेज होगी लड़ाई, DCGI ने सिप्ला को दी मॉडर्ना वैक्सीन के आयात की मंजूरी

Moderna Vaccine: अब कोरोना के खिलाफ और तेज होगी लड़ाई, DCGI ने सिप्ला को दी मॉडर्ना वैक्सीन के आयात की मंजूरी, fight against Corona will intensify DCGI approves import of Moderna Vaccine to Cipla

Moderna Vaccine: अब कोरोना के खिलाफ और तेज होगी लड़ाई, DCGI ने सिप्ला को दी मॉडर्ना वैक्सीन के आयात की मंजूरी

नई दिल्ली। (भाषा) ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सिप्ला को मॉडर्ना की वैक्सीन के आयात को मंजूरी दे दी है। सिप्ला ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए इसके आयात और मार्केटिंग की इजाजत मांगी थी। सरकार जल्द इस फैसले का ऐलान कर सकती है।

मॉडर्ना की तरफ से बताया गया है कि अमेरिकी सरकार ने मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन के डोज तय संख्या में भारत को डोनेट करने की मंजूरी भी दे दी है। कंपनी ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेश (CDSCO) से भी इमरजेंसी यूज का अप्रूवल मांगा है।

भारत में अभी 3 वैक्सीन और एक पाउडर
देश में फिलहाल सीरम सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का इस्तेमाल वैक्सीनेशन ड्राइव में किया जा रहा है। रूस की स्पुतनिक-वी को भी भारत में इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा DRDO ने कोविड की रोकथाम के लिए 2-DG दवा बनाई है। इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को भी मंजूरी दे दी गई है। यह एक पाउडर होता है, जिसे पानी में घोलकर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article