Sagardighi Constituency of Bengal : सागरदिघी विधानसभा सीट पर 73 प्रतिशत मतदान ! जानें कैसा रहा मतदान

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Sagardighi Constituency of Bengal :  सागरदिघी विधानसभा सीट पर 73 प्रतिशत मतदान ! जानें कैसा रहा मतदान

कोलकाता। Sagardighi Constituency of Bengal  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सागरदिघी विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीजेपी ने किया दावा 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर पर आएगी। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिजित कुमार धर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शाम पांच बजे तक 73.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह शांतिपूर्ण रहा। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहा। अंतिम आंकड़े कल तक उपलब्ध कराए जाएंगे।’’ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सीआरपीएफ पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article