FIFA World Cup: महान ब्राजीलियन स्टार फुटबॉल खिलाड़ी पेले अस्पताल में भर्ती, बेटी ने ये कहा

FIFA World Cup: महान ब्राजीलियन स्टार फुटबॉल खिलाड़ी पेले अस्पताल में भर्ती, बेटी ने ये कहा

FIFA World Cup: कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड के बीच फैंस को निराश कर देनी खबर सामने आ रही है। जहां ब्राजील के पूर्व महान स्टार फुटबॉलर पेले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। वहीं ताजा अपडेट देते हुए पेले की बेटी ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्हें रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोई इमरजेंसी नहीं है

पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मीडिया में मेरे पिता के हेल्थ को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं। वह हॉस्पिटल में रुटीन चेकअप के लिए आए हैं। कोई इमरजेंसी नहीं है और ना ही कोई गंभीर बात है। मैं यहां नए साल के लिए हूं और वादा करती हूं कि कुछ फोटोज भी पोस्ट करूंगी।'

publive-image

ईएसपीएन ब्राजील ने बताया है कि 82 साल के पेले को अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनकी हालत खराब होने की खबर चलने लगी। जिसे अब उनकी बेटी ने साफ कर दिया है कि यह केवल एक रूटीम चेकअप था। बता दें कि पेले कैंसर से जूझ रहे है। सिंतबर, 2021 में पेले के कोलन से ट्यूमर निकाला गया था। इसके बाद से रूटीन चेकअप और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल नियमित रूप से लाया जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article