FIFA WORLD CUP 2022: अर्जेंटीना पर जीत के बाद सऊदी अरब में जश्न का माहौल, बुधवार छुट्टी का एलान

FIFA WORLD CUP 2022: अर्जेंटीना पर जीत के बाद सऊदी अरब में जश्न का माहौल, बुधवार छुट्टी का एलान

FIFA WORLD CUP 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सऊदी अरब ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना टीम को 2-1 से रौंद दिया। इस शानदार जीत के बाद सऊदी अरब ने बुधवार को छुट्टी की घोषणा की है। ये अवकाश पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्रों पर भी लागू होगा।

सऊदी दैनिक पत्र के अनुसार किंग सलमान ने बुधवार (23 नवंबर) को छुट्टी की घोषणा की है। ट्वीट करते हुए अंग्रेजी अखबार ने कहा " किंग सलमान ने आदेश दिया है कि कल, बुधवार, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में सभी कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षा के सभी चरणों में छात्रों के लिए अवकाश होगा, #WorldCup2022 में #SaudiArabia की अर्जेंटीना के खिलाफ शानदार जीत के जश्न में। "

https://twitter.com/Saudi_Gazette/status/1595076050798907392?s=20&t=nqulOemKvIDuPtOjBDo2sw

बता दें कि सऊदी अरब ने कोपा अमेरिका 2021 जीतने वाली अर्जेंटीना की लगातार 36 मैचों की जीत की लय को तोड़ दिया। दुनिया की नंबर 51 टीम ने एक महत्वपूर्ण जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की।बता दें कि अर्जेंटीना ने शानदार शुरुआत की और लियोनेल मेसी ने 10वें मिनट में ही पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अपने पांचवें विश्व कप में खेलते हुए, मेसी ने नेट खोजते हुए सऊदी अरब के गोलकीपर मोहम्मद अल-ओवैस को छका दिया। लेकिन इसके बाद सऊदी अरब के सालेह अलशेहरी और सलेम अल-दावसारी के 2 गोल्स ने मैच में साउदी अरब को भढ़त दिला दी। दो बार की चैंपियन टीम स्कोर बराबर नहीं कर पाई। इसी के साथ मैच सऊदी अरब  के नाम हो गया।

[caption id="attachment_172520" align="alignnone" width="525"]publive-image सऊदी के फैंस खुशी मनाते हुए[/caption]

बता दें कि इस जीत के बाद सऊदी के पास अब विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है। मौजूदा वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में अर्जेंटीना, मेक्सिको और पोलैंड के साथ सऊदी अरब को रखा गया है। अब आने वाले मैचों में सऊदी अरब की टीम मेक्सिको और पोलैंड का सामना करेगी। यदि वह इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह नॉकआउट दौर में पहुंच जाएगी, वहीं हार के बाद अर्जेंटीना की टीम पर दबाव बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article