/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/unnamed-file-5-1.jpg)
FIFA World Cup 2022 Semifinal: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीनाई टीम ने कमाल कर दिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में जूलियन अल्वारेज़ के ब्रेस और लियोनेल मेसी के गोल की मदद से अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बता दें कि 34वें मिनट में मेसी ने पेनल्टी से गोल दाग अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसी के साथ उन्होंने विश्व कप में लोथर मैथॉस के 25वें गोल की बारबरी कर ली। वहीं 39वें मिनट में अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम के बाद अर्जेंटीना 2-0 की बढ़त बनाए हुए था।
दूसरे हाफ में भी लियोनेल मेसी की अगुआई वाली टीम का दबदबा कायम रहा। 69वें मिनट में मेसी की शानदार असिस्ट की मदद से अल्वारेज़ ने मैच का अपना दूसरा गोल किया और दो बार के चैंपियन को 3-0 की बढ़त दिला दी। क्रोएशिया की टीम काफी कोशिश करने के बावजूद गोल करने में नाकाम रही है। इसी के साथ अर्जेंटीना ने 3-0 से मैच को अपने नाम कर लिया और फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में प्रवेश किया। क्रोएशिया की हार से उसका अभियान समाप्त हो गया है।
18 दिसंबर को फाइनल
खिताब के लिए फाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर दूसरे सेमीफाइनल की विजेता फ्रांस या मोरक्को से होगी। यह खिताबी मुकाबला 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा। यह लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप में 26वां मैच होगा। वह इस मैच में उतरने के साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us