FIFA World Cup: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया की टीम आपस में भिड़ी। मेसी के दम पर अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं इस मैच में अपने गोल के बाद मेसी ने इतिहास रच दिया है।
मैच का पहला गोल 35वें मिनट पर मेसी ने दाग दिया। वहीं दूसरे हाफ के 57वें मिनट पर जूलियन अल्वारेज ने अर्जेंटीना के लिए एक और गोल दाग डाला। जिस वजह से मैच में अर्जेंटीना की पकड़ मजबूत हो गई। हालांकि इसके बाद 77वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडीज ने आत्मघाती गोल कर दिया। पर यह गोल ऑस्ट्रेलियाई खाते में जोड़ा गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में एक भी गोल नहीं दाग सकी। इस तरह ये मैच अर्जेंटीना ने 2-1 से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
Argentina secure their spot in the Quarter-finals! @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
माराडोना को छोड़ा पीछे
बता दें कि इस मैच के साथ ही लियोनेल मेसी ने इतिहास रच दिया है। मेसी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज माराडोना को पीछे छोड़ दिया है। जिनके नाम वर्ल्ड कप में 8 गोल थे। वहीं अब मेसी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 9 गोल दाग डाले है।
बता दें कि अब अर्जेंटीनाई टीम की क्वार्टर फाइनल में टक्कर नीदरलैंड्स से होगी। यह मुकाबला शुक्रवार (9 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ऐसे में देखना होगा कि वह अर्जेंटीना को खिताब जीता पाते है या नहीं।