FIFA Women’s World Cup 2023: स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया

FIFA Women’s World Cup 2023: स्पेन महिला फुटबॉल टीम ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर 76 हजार फेन्स के सामने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की।

FIFA Women’s World Cup 2023: स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया

FIFA Women’s World Cup 2023: स्पेन महिला फुटबॉल टीम ने इंग्लैंड को 1-0 से हराकर 76 हजार फेन्स के सामने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की। ओल्गा कैरमोना जो की स्पेन टीम की कप्तान हैं और रियल मैड्रिड की डिफेंडर हैं, उन्होंने फर्स्ट हाफ में जीत का शानदार गोल दागा।

इसके बाद पूरे मैच में दोनों में से कोई भी टीम सकोर नहीं कर पाई और मैच 1-0 से स्पेन के पक्ष में गया।

मैच के बारे में

स्पेन ने इंग्लैंड को एक-शून्‍य से हराकर पहली बार फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप खिताब जीत लिया। सिडनी की कप्तान ओल्गा कार्मोना ने 29वें मिनट में खेल का एकमात्र गोल किया। इससे पहले मिडफील्डर केइरा वॉल्श द्वारा हैंडबॉल के तुरंत बाद स्पेन को एक पेनल्टी दी गई थी, लेकिन गोलकीपर मैरी इयरप्स ने जेनिफर हर्मोसो के किक को बखूबी बचा लिया था।

इंग्लैंड की कोच सरीना विगमैन ने कई बदलाव किए, जिसमें फॉरवर्ड लॉरेन जेम्स को शामिल करना भी शामिल था, लेकिन वे बराबरी का गोल नहीं कर सके।

प्लेयर ऑफ द मैच - ओल्गा कार्मोना

ओल्गा कार्मोना को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया क्योंकि उन्होंने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एकलौता गोल भी उन्होंने ही दागा। उन्होंने मैच के बाद कहा, “हमने सहा, ये बहुत कठिन मैच था, पर हमने ये भी सोचा की हमें ये करना होगा।”

पेड्रो सांचेज, जो की स्पेन के प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने टीम को इस महान जीत पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “आपने इतिहास रच दिया है, आप गर्व का स्त्रोत हैं, आप रोल मॉडेल्स हैं।

जीत का जश्न

सिडनी में टीम ने जीत का जश्न मनाया। उन्होंने स्पेन की रानी और उनकी एक बेटी के साथ पिच पर कूद-कूद कर और गा कर जीत का जश्न मनाया।

हर्मोसो जिनकी पेनल्टी को इंग्लैंड की गोल कीपर द्वारा बचा लिया गया था उन्होंने कहा, “में ये समझ नहीं सकती हूँ कि मुझे कैसा लग रहा है। हम जैसा खेलना चाहते थे, हमने वैसा ही खेला और हमने कर दिखाया।

स्पेन ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। इस जीत के साथ स्पेन जर्मनी के बाद एक मात्र ऐसी टीम भी बन गई है जिसने पुरुष और महिला दोनों वर्ल्ड कप में ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें: 

सीएम भूपेश बघेल के पैर के पास पहुंचा सांप, बोले- “घबराएं नहीं, इन्हें बचपन में जेब में लेकर घूमा करते थे”

Hindi Current Affairs MCQs: 20 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Asia Cup and World Cup 2023: टीम के चयन में राहल और अय्यर की फिटनेस पर होंगी नजरें

CSIR-NBRI: सीएसआईआर-एनबीआरआई ने ‘नमोह 108’ पंखुड़ियों वाला कमल का फूल किया लॉन्च

Bollywood Gossip: इस फिल्म में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने शादी को लेकर बड़ा किया खुलासा

FIFA Women’s World Cup 2023, FIFA Women’s World Cup, spain vs england, ओल्गा कार्मोना, हर्मोसो

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article