FIFA WC Final Argentina: क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना ! मेसी ने दागा इतिहास का 11वां गोल

FIFA WC Final Argentina: क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना ! मेसी ने दागा इतिहास का 11वां गोल

FIFA WC Final Argentina: इस वक्त की बड़ी खुशखबरी फुटबॉल के बड़े खेल आयोजन फीफा से सामने आ रही है जहां पर सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में अर्जेंटिना ने मुकाम बनाया है। बताते चलें कि, यह पहला मुकाबला रहा है कि, जब पिछले साल की रनर अप क्रोएशिया को मात दी है।

जाने कैसा रहा फाइनल

आपको बताते चलें कि, क्रोएशिया और अर्जेंटिना के बीच सेमीफाइनल का बड़ा मुकाबला हुआ है जहां पर अर्जेंटिना ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में स्थान बनाया है। खेल की बात की जाए तो, जूलियन अल्वारेज ने अर्जेंटीना के लिए दूसरा गोल किया. जूलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में यह गोल दागा. इस तरह अर्जेंटीना मैच में 2-0 से आगे हो गया. पहले हाफ का खेल खत्म होने तक अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी. इसके बाद दबसरे हाफ में लियोनल मेसी मैच में अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल करने से 58वें मिनट में चूक गए. हालांकि, लियोनल मेसी ने 69वें मिनट में गेंद जूलियन अल्वारेज को पास किया, जिसके बाद युवा खिलाड़ी ने कोई गलती नहीं की. जूलियन अल्वारेज ने मौके को गोल में तब्दील कर दिया. वहीं, इस मैच में जूलियन अल्वारेज का यह दूसरा गोल है।

जानें दोनों टीमों में कौन-कौन से खिलाड़ी

क्रोएशिया की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-

डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लोरेन, माटेओ कोवाचिच, आंद्रेज क्रेमेरिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल, जोसिप जुरानोविच

अर्जेंटीना की स्टार्टिंग इलेवन इस प्रकार थी-

एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, निकोलस टैगलियाफिको, लिएंड्रो परेडेस, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेसी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article