Mathura: वृंदावन के प्रेम मंदिर में भीषण आग, फायर फाइटर्स ने संभाला मोर्चा

मथुरा के वृंदावन में भीषण आगजनी की घटना सामने आ रही है। बता दें कि वृंदावन के प्रेम मंदिर के पिछवाड़े में...

Mathura: वृंदावन के प्रेम मंदिर में भीषण आग, फायर फाइटर्स ने संभाला मोर्चा

Mathura: मथुरा के वृंदावन में भीषण आगजनी की घटना सामने आ रही है। बता दें कि वृंदावन के प्रेम मंदिर के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दो फायर टेंडर आग बुझाने का प्रयास कर रहे है।

ताजा अपडेट यह है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, आग के पीछे का कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि प्रेम मंदिर के जिस पिछले हिस्से में आग लगी है, वह दरअसल स्टोर रूम है। यहां लकड़ी और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा सामान रखा था।

यह भी पढ़ें... Odisha: टाटा स्टील के प्लांट में स्टीम लीक, 19 कर्मी घायल, टाटा ने ये कहा

इससे पहले आज महाराष्ट्र में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि केमिकल ले जा रहे टैंकर की टक्कर ही गई। जिससे टैंकर में आग लग गई और बाद में विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण आसपास के लोगों पर भी केमिकल के छींटे पड़ें। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

हादसे पर दुख जताते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और अपनी संवेदना व्यक्त की।

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग

बीते मंगलवार की शाम को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर आग लग गया। जो धीरे-धीरे छठी मंजिल तक पहुंच गया। आग के विकराल रूप लेने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई। मंगलवार, 12 जून को शाम 4 बजे लगी आग को बुझाने में 13 जून की सुबह हो गई। हादसे में भले ही जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई हजार अहम सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़ें...

 Maa Saraswati: दिन में इतने बजे जीभ पर बैठती हैं मां सरस्वती! इस समय मांगी, हर इच्छा होगी पूरी!!

Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, ये फाइलें नहीं थीं भवन में

Samtosh Suman Resign Nitish cabinet: नीतीश सरकार को लगा बड़ा झटका, इस मंत्री ने दिया कैबिनेट से इस्तीफा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article