Damho Bus Stand: दमोह बस स्टैंड पर लगी भीषण आग, सात बसें जलकर खाक, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

दमोह। प्रदेश के दमोह जिले में बुधवार देर बड़ा हादसा हो गया। यहां बस स्टैंड पर अचानक आग लग गई। इस आग में 7 यात्री बसें जलकर खाक हो गईं। वहीं 4 बसों को आंशिक नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। शहर के प्राइवेट बस स्टैंड पर रोजाना की तरह 50 से ज्यादा बसें खड़ीं थीं। यहां एक चाय की दुकान वाले ने देर रात एक आग लगी दिखाई दी। इसके बाद दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग की सूचना दमकल विभाग को दी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की लपटों ने 7 बसों को अपने आगोश में ले लिया। सात बसें मौके पर ही जमकर खाक हो गईं।
Madhya Pradesh: Seven buses were gutted in fire at a bus stand in Damoh.
"Fire was doused. No casualties have been reported. An investigation will be carried out to ascertain the cause of the fire," says CSP Abhishek Tiwari pic.twitter.com/SFwGiAYy7Q
— ANI (@ANI) March 25, 2021
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
वहीं 4 से ज्यादा बसों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग की गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसके बाद वहां से सभी बसों को अलग जगह खड़ा किया गया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया था। इस हादसे में 7 बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं हैं। हमें एक दुकानदार ने आग की सूचना दी थी। इसके बाद दमलकर की गाड़ियों को बुलाया गया। अब बसों को स्टैंड से दूर खड़ा किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्टैंड के पास यात्री लॉज और दुकानें हैं। गनीमत रही कि आग दुकानों से दूर रही। साथ ही लॉज में भी आग नहीं पहुंच पाई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग से बसें जल गईं हैं। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।