FESTIVAL SPECIAL TRAIN: रेलवे शुरू करने जा रहा यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें, घर जाना है तो करा ले कंफर्म टिकट

FESTIVAL SPECIAL TRAIN: रेलवे शुरू करने जा रहा यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें, घर जाना है तो करा ले कंफर्म टिकट FESTIVAL SPECIAL TRAIN: Railways is going to start many special trains for UP-Bihar, if you want to go home, then get confirmed tickets

FESTIVAL SPECIAL TRAIN: रेलवे शुरू करने जा रहा यूपी-बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें, घर जाना है तो करा ले कंफर्म टिकट

FESTIVAL SPECIAL TRAIN: त्योहारों का मौसम आनें वाला है और इसी के साथ कंफर्म टिकट की मारामारी शुरू। ऐसे में इससे बचने के लिए लोग 3 से 4 महीना पहले ही खासकर यूपी-बिहार के निवासी टिकट करवाना शुरू कर देते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी रह जाते है जिनका टिकट कंफर्म नहीं हो पाता है। इसलिए जिन लोगों के घर जानें के टिकट नहीं बने है उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने अक्टूबर में 15 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है ताकि यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन और सीट मिल सके।

रेलवे ने बड़ा फैसला

उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Festival special trains) चलाने को लेकर जानकारी दी है। रेलवे ने कहा, "उत्तर रेलवे आपके लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रही है। आने वाले त्योहारों को आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं। इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में जल्द से जल्द अपनी बर्थ/सीट बुक करें !!!"

https://twitter.com/RailwayNorthern/status/1571875925398290440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1571875925398290440%7Ctwgr%5Ecf387755052ecdda5a971943aff94cbee2d37465%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Findia%2Freport-now-you-will-get-confirmed-tickets-diwali-chhath-these-special-trains-will-run-bihar-4052538

रेलवे हर साल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाता है। बता दें कि इनमें ज्यादातर ट्रेनें दीवाली व छठ पूजा के मद्देनजर यूपी और बिहार के लिए चलाई जाएंगी। ऐसे में अगर आपको भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है तो न स्पेशल ट्रेनों में आप टिकट बुक करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article