महिला क्रिकेटर निकोला कैरी मैच से पहले गईं टॉयलेट, फिर घटी यह अजीब घटना, होना पड़ा शर्मिंदा

महिला क्रिकेटर निकोला कैरी मैच से पहले गईं टॉयलेट, फिर घटी यह अजीब घटना, होना पड़ा शर्मिंदा Female cricketer Nicola Carey went to the toilet before the match, then this strange incident happened, was embarrassed

महिला क्रिकेटर निकोला कैरी मैच से पहले गईं टॉयलेट, फिर घटी यह अजीब घटना, होना पड़ा शर्मिंदा

लिंकन ग्रीन (न्यूजीलैंड)। ICC Women World Cup 2022, Nicola Carey News: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर निकोला कैरी के साथ एक ऐसी घटना घटी, जो जितनी हैरत में डालने वाली थी उतनी ही ज्यादा हास्यास्पद भी। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के पहले यह अजीब वाक्या हुआ। निकोला कैरी मैदान पर उतरने से पहले ही वॉशरूम गईं औेर दरवाजा जाम हो गया।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया व वेस्टइंडीज (WIW vs AUSW) के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women World Cup 2022) में खेलने से पहले एक प्रैक्टिस मैच आयोजित किया गया था। इस मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम यह पूरी घटना घटी, इस घटना को जिसने भी सुना वह सभी हैरान रह गए। क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की निकोला कैरी (Nicola Carey) टॉयलेट में कैद हो गईं थीं वह भी मैच से ठीक पहले।

महिला क्रिकेटर निकोला कैरी दरवाजा जाम हो जाने के कारण करीब 20 मिनट तक वॉशरूम में कैद रहीं। इस पूरी घटना के बारे में महिला खिलाड़ी ने खुद ही खुलासा किया। उन्होंने बताया, 'मुझे खेलने के लिए मैदान पर जाना था। मैं उससे पहले वॉशरूम गई और दरवाजा बंद किया। इसके बाद वह खुला ही नहीं। मैं 20 मिनट तक लॉक रही।' वहीं इस बारे में बताते हुए निकोला हंसते हुए भी दिखाई दीं।

एंड्रिया नेलसन जो क्रिकेट विश्व कप की बॉस हैं, जब उनको इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट को इसकी जानकारी दी। इसके बाद काफी मशक्कत करके कैरी को वॉशरूम से निकाला गया।

उल्लेखनीय है कि महिला वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में 4 मार्च से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 5 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article