New IPO: फेडरल बैंक की सहायक कंपनी लाने वाली है आईपीओ

New IPO: फेडरल बैंक की सहायक कंपनी लाने वाली है आईपीओ federal-banks-subsidiary-is-about-to-bring-ipo

New IPO: फेडरल बैंक की सहायक कंपनी लाने वाली है आईपीओ

 नई दिल्ली। फेडरल बैंक से जुड़ी कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (फेडफिना) ने सेबी के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के दस्तावेज जमा कराए हैं।  फेडरल बैंक ने रविवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि फेडफिना ने 19 फरवरी को सेबी के पास दस्तावेज (डीआरएचपी) जमा कराए हैं।  आईपीओ के तहत नए शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही फेडरल बैंक और ट्रू नॉर्थ फंड छह एलएलपी द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

फेडरल बैंक ने कहा,  फेडफिना के आईपीओ के तहत 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा बैक 1,64,97,973 इक्विटी शेयरों तथा ट्रू नॉर्थ फंड छह एलएलपी 2,92,16,313 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगा। वित्त वर्ष 2020-21 में फेडफिना ने 697.72 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था और उसका शुद्ध लाभ 61.68 करोड़ रुपये रहा था। 31 मार्च, 2021 तक कंपनी का नेटवर्थ 834.73 करोड़ रुपये रहा था। आईपीओ के बाद भी फेडफिना फेडरल बैंक की अनुषंगी बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article