हाइलाइट्स
-
FD पर 5 बैंक ने बदली ब्याज दरें
-
IDBI, BOI की FD की ब्याज दर बढ़ी
-
इसी महीने से लागू हो गईं हैं नई दरें
FD Interest Rates: आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को लेकर चिंतिंत रहता है. आर्थिक सुरक्षा के लिए हर कोई अब निवेश कर रहा है. ज्यादातर लोग FD में अपनी जमा पूंजी निवेश करते हैं. ऐसे में FD की ब्याज दरों का बढ़ना निवेशकों को और ज्यादा फायदा दिला सकता है. हाल ही में IDBI Bank, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और फेडरल बैंक समेत 5 बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
रेपो रेट स्थिर, FD की ब्जाय दर बढ़ीं
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की एमपीसी बैठक में रेपो रेट (Repo Rate) को स्थिर रखा गया. इसके बाद भी कई बैंकों ने इस महीने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. अप्रैल में बैंक ऑफ इंडिया समेत पाँच बैंकों ने एफडी के इन्टरेस्ट रेट (FD Interest Rate) में बदलाव कर दिया है. अप्रैल में पांच बैंकों ने अपनी दरें बदली हैं.
इन बैंकों ने बदली दरें
बैंक ऑफ इंडिया (BOI)- बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी के ब्याज दरों में बदलाव किया ही. बैंक 7 दिन से 10 साल के मेच्योरिटी वाले फिक्स डिपॉजिट पर 3% से लेकर 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं.
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)- इस बैंक ने भी 2 करोड़ रुपए से कम के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों (FD Interest Rates) में बदलाव किया है. ये बैंक भी 7 दिन से 10 साल के टेन्योर पर 3% से 7.5% इन्टरेस्ट ऑफर कर रहा है. ये बदलाव 15 अप्रैल से लागू कर दिए गए हैं. वहीं Senior Citizen को बैंक FD पर 7.50 की जगह अब 7.55 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है.
फेडरल बैंक (Federal Bank)- इस बैंक ने रेसिडेंट और नॉन-रेसिडेंट एफडी की ब्याज दरें बदली हैं. 7 दिन से 10 वर्ष के टेन्योर वाली FD पर 3% से लेकर 7.40% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है. इस बैंक की नई दरें 18 अप्रैल से लागू हो गई हैं. वहीं सिनियर सिटीजन के लिए बैंक 3.50 से 7.90 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB)- इस बैंक ने आरबीआई एमपीसी बैठक से पहले ही एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया था. बैंक 7 दिन से 10 वर्ष के टेन्योर वाली एफडी पर 4% से 9.01% इन्टरेस्ट ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4.5% से 9.25% की गई हैं. ये बदलाव 1 अप्रैल से ही लागू हैं.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक(Fincare SFB)- यह बैंक सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों को 8% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.50% ब्याज दे रहा है. नई दरें 17 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें: Personal Loan: 2 लाख का लोन लेकर भी केवल 1 लाख पर देना होगा ब्याज, इस तरह उठा सकते हैं फायदा
ध्यान दें FD के ब्याज पर लगता है टैक्स
एफडी में निवेश करने से पहले ये जान लेना जरूरी है. FD Interest पर ब्याज लगता है. यह आपकी इनकम में कैल्कुलेट होता है. बता दें एफडी पर मिलने वाले ब्याज को इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जाता है.बैंक आपकी ब्याज इनकम को आपके खाते में ट्रांसफर करते समय ही यह टैक्स काट लेते हैं.