Fathers Day Gift: इस फादर्स डे अपने पापा को दें शानदार ये गिफ्ट्स, जो बनाएं हेल्दी और अपडेट

Fathers Day Gift: इस फादर्स डे अपने पापा को दें शानदार ये गिफ्ट्स, जो बनाएं हेल्दी और अपडेट

Fathers Day Gift: जैसा कि, 18 जून को फादर्स डे दुनियाभर में मनाया जाने वाला है वहीं पर हर कोई अपने पापा को खुश करने का प्रयास करते है और इस दिन को खास बनाने का प्लान कर रहे है। इस मौके पर अगर आप भी पापा को गिफ्ट देने का सोच रहे है तो आपको टेक्नोलॉजी से भरे कई गिफ्ट मिल सकते है। जो आज हम आपको बताने जा रहे है। ऐसे खास गैजेट्स है जो जिन्हें आप चुन सकते है।

ये 5 गैजेट्स जो हो सकते है शानदार गिफ्ट

1- Nokia C22 Smartphone

अगर आपके पापा पुराने ब्रांड नोकिया से जुड़े है और इस ब्रांड के मोबाइल का प्रयोग करते है तो आपके लिए Nokia C22 फोन शानदार गिफ्ट होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी,6.5-इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले, बढ़िया ड्यूरेबिलिटी और कम्प्लीमेंटरी वायरलेस इयरबड्स मिलते है। इसकी कीमत आपके बजट के लिए किफायती है जहां पर इसे आप ₹9,499 में खरीद सकते है।

Nokia C22

2- Noise ColorFit Pro 3 Fitness Band

अपने पापा की सेहत का ख्याल रखना जहां पर हमारी जिम्मेदारी होती है वहीं पर कई सारे ऐसे ही शानदार गिफ्ट मिलते है। आप पापा को फिटनेस बैंड Noise ColorFit Pro 3 Fitness Band भी गिफ्ट कर सकते है। इसका फायदा यह होगा कि, इसकी मदद से हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न और दूसरे वाइटल ट्रैक किये जा सकते हैं। यह बैंड वाटर-रेसिस्टेंट भी है तो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज या वाकिंग करना आसान हो जाएगा। इसकी कीमत की बात की जाए तो, ₹1,499 है।

Noise Colorfit Pro 3 Review: A budget smartwatch that's rich in features

3- Apple Watch Series 7: 

अगर आप पापा के स्वास्थ्य के लिए सोच ही रहे है तो, आपके लिए हेल्थ को ट्रैक करने के लिए अच्छी डिवाइस  Apple Watch Series 7 भी हो सकती है। इससे हार्ट रेट मॉनिटर किया जा सकता है। फिटनेस को ट्रैक किया जा सकता है और बेहतरीन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ वो परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकते हैं। इसकी कीमत की बात की जाए तो,  ₹ 39,194 है।

Image

4- TECNO CAMON 20 PRO

अपने पापा को स्मार्टफोन का तोहफा देने के लिए आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन में TECNO CAMON 20 PRO भी आपकी पसंद हो सकती है। फोन में पावरफुल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इस डिवाइस के साथ पापा आसानी से मल्टीटास्क कर सकते हैं। 6.67" FHD+ डिस्प्ले के साथ गेमिंग हो या मूवीज दोनों में उनका व्यूइंग एक्सपीरियंस भी अच्छा रहेगा। आपको बताते चले कि, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम उन्हें हर यादगार पल को कैप्चर करने में मदद करेगा। 5000mAh की बैटरी के साथ पूरे दिन फोन उनका साथ देगा। इसकी कीमत ₹24,999 रखी गई है।

Tecno Camon 20 Pro: Price, specs and best deals

5- Sony X82L TV

क्रिकेट से लेकर टीवी सीरीज तक को आपके पापा एन्जॉय करते हैं तो उनके लिए टीवी एक बढ़िया चॉइस हो सकता है। 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ ये टीवी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और बेहतरीन साउंड के साथ आता है। इसी के साथ X82L TV काफी यूजर-फ्रेंडली है, जिससे पापा के लिए इसे ऑपरेट करना भी आसान रहेगा। इसकी कीमत की बात की जाए तो, ₹1,55,990 है। 

Image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article