Fathers Day 5 Lakh Rupees Cake: फादर्स डे के लिए 5 लाख रुपये का स्पेशल केक, जानें इसे किसने बनाया और ये कहां मिलेगा

Fathers Day 5 Lakh Rupees Cake: 15 जून को फादर्स डे है। सोशल मीडिया पर फादर्स डे के लिए एक स्पेशल केक ट्रेंडिंग में है। इसकी कीमत 5 लाख रुपये हैं। आखिर इसमें ऐसी क्या खास बात है।

5 lakh cake Fathers Day Sweet Truth Eat Sure trending

हाइलाइट्स

  • 15 जून को फादर्स डे
  • फादर्स डे के लिए स्पेशल केक
  • केक की कीमत 5 लाख रुपये

Fathers Day 5 Lakh Rupees Cake: एक केक की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है। 500 रुपये से लेकर ज्यादा से ज्यादा 20 हजार रुपये। लेकिन अगर आपको पता चले कि एक ऐसा केक है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये हैं तो आपका रिएक्शन क्या होगा। सोशल मीडिया पर इस वक्त 5 लाख रुपये का केक (Fathers Day 5 Lakh Rupees Cake) ट्रेंडिंग में है।

फादर्स डे के लिए स्पेशल केक

Eat Sure फूड एप पर Father's Day Special Hazelnut Chocolate Cake (500gm) है। इसकी कीमत 5 लाख रुपये है। इस केक को Sweet Truth ने बनाया है।

केक की कीमत देखकर लोगों के उड़े होश

https://twitter.com/TanyaSh00213277/status/1933495829773627765

सोशल मीडिया पर 5 लाख रुपये का केक देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। कोई कह रहा है कि पापा इस केक को देखकर कहेंगे कि बेटा, इससे तो 2 BHK का डाउन पेमेंट हो जाता। एक यूजर को केक देखकर 3 इडियट फिल्म का एक डायलॉग याद आ गया। 5 लाख का केक ? अब्बा नहीं मानेंगे।

https://twitter.com/digvijayux/status/1933530211192340824

5 लाख के केक के साथ एक स्पेशल मैसेज

Fathers Day Cake 5 lack

Eat Sure फूड एप पर केक साथ एक स्पेशल मैसेज लिखा हुआ है। मैसेज में लिखा है कि Sweet Truths Of Dad - आपके पिता नहीं चाहेंगे कि आप एक भी पैसा खर्च करें जबकि आप उसे बचा सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने अपने पूरे जीवन में लाइट, पंखे, एसी और नल बंद करके किया है जो आपने चालू छोड़ दिए हैं। इसके बजाय, उन्हें कॉल करें, गले लगाएं और कहें, धन्यवाद, पिताजी, हैप्पी फादर्स डे!

Sweet Truth ने मार्केटिंग के लिए किया ऐसा

बंसल न्यूज डिजिटल ने जब केक बनाने वाले Sweet Truth से बात की तो उन्होंने बताया कि 5 लाख का केक मार्केटिंग के लिए है। इसमें फिजूलखर्च रोकने और पैसे बचाने का मैसेज दिया है। हर पिता चाहता है कि बच्चे फिजूलखर्च न करें और पैसे बचाएं।

Sweet Truth ने बताया- केक खरीदने की बजाय ये करें

Sweet Truth ने लिखा है कि आपके पिता नहीं चाहेंगे कि आप एक भी पैसा खर्च करें जबकि आप उसे बचा सकते हैं। Sweet Truth का कहना है कि इतना महंगा केक खरीदने की बजाय आप अपने पिता को कॉल करें, गले लगाएं और कहें, धन्यवाद, पिताजी, हैप्पी फादर्स डे!

केक की असली कीमत

Sweet Truth ने कहा कि केक की असली कीमत 5 लाख रुपये नहीं है। सिर्फ मार्केटिंग और फादर्स डे पर एक अच्छा मैसेज देने के लिए उन्होंने ऐसा किया था। 500 ग्राम के Father's Day Special Hazelnut Chocolate Cake को आप Eat Sure एप या वेबसाइट से 500-600 रुपये में ही खरीद सकते हैं। यही इस केक की असली कीमत है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

100 रुपए में मिलेगा 90 दिनों का रिचार्ज प्लान, जानें डेटा और OTT बेनिफिट्स की डिटेल

अगर आप भी एक किफायती डेटा प्लान की तलाश में हैं जिसमें लंबी वैधता और शानदार बेनिफिट्स मिलें, तो जियो का यह नया प्लान आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। महज ₹100 में 90 दिनों की वैधता वाला यह डेटा प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो कम बजट में इंटरनेट और ओटीटी का मजा लेना चाहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article