Father’s Day 2024: फादर्स डे की डेट हर साल बदलती रहती है, क्योंकि फादर्स डे जून महीने के में तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
इस बार साल 2024 में फादर्स डे 16 जून को है। अगर इस मौके पर आप अपने पापा को कपड़े, मोबाइल और अन्य गैजेट्स देते हैं तो समय के साथ इनका प्रभाव समय के साथ कम हो सकता है इसलिए अपको अपने पापा को ऐसी फाइनेंशियल गिफ्ट्स देनी चाहिए।
जिससे उन्हें लाइफ में पैसों के लिए किसी पर निर्भर न होना पड़े और आगे चलकर उन्हें किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
Father’s Day 2024: फादर्स डे पर अपने पापा के दिन को बनाएं खास, इन फाइनेंशियल गिफ्ट्स से कभी नहीं रहेगी पैसों की आस#FathersDay #FathersDay2024
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/NFNENnikQn pic.twitter.com/kKxLUO56Vo
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 15, 2024
पिता को करें Health Insurance गिफ्ट
पिता आपकी परवरिश करते हैं और आपको एक अच्छा जीवन देते हैं। माता-पिता की जिंदगी में एक समय ऐसा आता है जब उन्हें अच्छी चिकित्सा सहायता की जरुरत होती है।
अगर आपके पिता के पास Health Insurance नहीं है तो इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को एक अच्छा Health Insurance दे सकते हैं।
आपको इसमें देखना चाहिए कि जो Insurance आप ले रहे हैं उसमें मुख्य बीमारियों और अस्पताल में भर्ती होने का खर्चा शामिल हो।
पापा के लिए करें इमरजेंसी फंड तैयार
आप अपने पापा के लिए एक ऐसा इमरजेंसी फंड तैयार कर सकते हैं जिससे कभी नौकरी छूटने, चिकित्सा खर्च और घर की मरम्मत आदि कामों के लिए यूज किया जा सकता है।
एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि 1 से 5 लाख रुपये आप सेव करके रख सकते हैं। यदि आपके पास इतने रुपए नहीं हैं तो आप अपने क्षमता के अनुसार एक निश्चित इमरजेंसी फंड अपने पापा को गिफ्ट कर सकते हैं।
ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड
ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड का आप फादर्स डे पर अपने पिता को गिफ्ट में दे सकते हैं। यह एक सेकंडरी क्रेडिट कार्ड के जैसे होता है।
जिसका उपयोग आपके पापा या मम्मी भी कर सकती हैं। यह उनके लिए काफी यूजफुल हो सकता है।
इस कार्ड का यूज आपके पापा आपकी अनुपस्थिती में कर सकते हैं। जिससे उन्हें पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
SIP में करें निवेश
अगर आपके पिता म्यूचुअल फंड निवेश में नए हैं, तो SIP शुरू करना सही हो सकता है।
आप इससे लॉन्ग टर्म में निवेश कर सकते हैं और अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं, जो आपके पिता के भविष्य के लिए काम आ सकता है।
इस फादर्स डे पर आप अपने पिता के लिए आप एक छोटी SIP शुरू कर सकते हैं।
SIP की सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसे आप कम से कम रुपयों में शुरु कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC का शानदार और सस्ता अंडमान पैकेज, खाना और रहना फ्री; मात्र इतना है किराया