हाइलाइट्स
-
बेटी ने एक वॉइस मैजेस दादा को भेजा तो घटना का पता चला
-
मैजेस में जिसका नाम, वह बेटी से छेड़छाड़ में जा चुका जेल
-
धारदार हथियार से की गई रेलवे कर्मचारी और बेटे की हत्या
Double Murder in Jabalpur: जबलपुर में डबल मर्डर की घटना सामने आने से सनसनी फैल गई। रेलवे के क्वार्टर में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई है।
पिता-पुत्र के शव (Double Murder in Jabalpur) घर में मिले हैं, जबकि 14 वर्षीय बेटी लापता है। बताया जा रहा है कि 14 वर्षीय बेटी से पहले छेड़छाड़ के केस में जेल जा चुके सनकी आशिक का नाम सामने आ रहा है।
पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेलवे के क्वार्टर मिलेनियम कॉलोनी में राजकुमार विश्वकर्मा (52), बेटी (14) और बेटे तनिष्क (8) एक साथ रहते थे। राजकुमार की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी है।
राजकुमार रेलवे में नौकरी करते थे। शुक्रवार सुबह से जब परिवार वाले बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
बेटी ने वॉइस मैसेज भेजा तो पता चला
जानकारी के अनुसार राजकुमार विश्वकर्मा पूलत: पिपरिया निवासी हैं। वे जबलपुर में रेलवे कॉलोनी मिलेनियम में अपनी 14 वर्षीय बेटी, और बेटे तनिष्क 8 वर्ष के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे।
जानकारी मिली है कि बेटी ने दादा के मोबाइल पर वॉइस मैसेज भेजा। इस वॉइस मैजेस में कहा कि दादा मुकुल आया था और पापा और भैया की हत्या (Double Murder in Jabalpur) कर दी।
ये मैसेज सुनकर वे घबराए और उन्होंने जबलपुर के गढ़ा निवासी अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। यहां से उनके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और यहां घर के बाहर ताला लगा होने पर आरपीएफ और सिविल लाइन थाना पुलिस को भी सूचना दी।
छत के रास्ते से घुसे थे आरोपी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब राजकुमार विश्वकर्मा के घर जाकर गेट खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया अंदर से नहीं आई। इस पर पुलिस ने सीढ़ियों से चढ़कर देखा तो घर के अंदर शव (Double Murder in Jabalpur) लहूलुहान हालत में पड़े थे।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी छत के रास्ते से घर में घुसे थे।
बेटे की हत्या कर फ्रिज में डाला
पुलिस दरवाजा तोड़कर जब घर के अंदर घुसी तो राजकुमार का शव (Double Murder in Jabalpur) पड़ा था। वहीं तलाशी लेने पर बेटे तनिष्क का शव फ्रिज के अंदर मिला। दोनों के शरीर में धारदार हथियार के निशान थे।
छेड़छाड़ में जेल जा चुका मुकुल
सिविल लाइन थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार मुकुल के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत सितंबर 2023 में की गई थी।
आरोपी को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। जिसे जेल भेज दिया गया था। कुछ दिन पहले ही आरोपी जमानत पर बाहर आया है।
कहीं हत्यारा मुकुल ही तो नहीं ?
रेलवे कर्मचारी और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या (Double Murder in Jabalpur) की गई है। इस पर अभी पुलिस मुख्य आरोपी कौन है, इसकी जांच और तलाश भी कर रही है।
पुलिस को इस डबल मर्डर के मामले में बड़ा क्लू वॉइस मैसेज से मिला है। जिसे मृतक की बेटी ने अपने दादा को भेजा था। इस मैसेज में बेटी कह रही है कि दादा मुकुल ने पापा और भैया की हत्या कर दी।
इस क्लू के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर 2023 में वह नाबालिग मृतक की बेटी से छेड़छाड़ करने पर जेल भी जा चुका है। इसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
इन सवालों के जवाब की पुलिस को तलाश
क्या जमानत पर छूटने के बाद मुकुल ने बदला लेने के लिए की पिता-पुत्र की हत्या की ?
मुकुल यदि हत्यारा है तो क्या उसके साथ और कोई भी घर में घुसा था ?
पिता-पुत्र की हत्या की वजह मुकल को जेल भेजना है ?
इस तरह के सवाल हैं जिनकी पुलिस जांच कर रही है। वॉइस मैसेज के आधार पर पुलिस पिता-पुत्र की हत्या की असली वजह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
आरोपी के बारे में जुटा रहे जानकारी
एसपी ने बताया कि आरोपी छत के रास्ते घर में घुसे थे। मामले की जांच की जा रही है। शव (Double Murder in Jabalpur) को पीएम के लिए भेज दिया है।
आरोपी के बारे में पता किया जा रहा है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।