Advertisment

डाक्टरों ने मानी हार, पुलिस हुई परेशान, फिर ऐसे नसबंदी के राजी हुआ 13 बच्चों का पिता

डाक्टरों ने मानी हार, पुलिस हुई परेशान, फिर ऐसे नसबंदी के राजी हुआ 13 बच्चों का पिता father of 13 children undergoes vasectomy after much counselling tamil nadu news vkj

author-image
deepak
डाक्टरों ने मानी हार, पुलिस हुई परेशान, फिर ऐसे नसबंदी के राजी हुआ 13 बच्चों का पिता

एक तरफ देश की सरकार और राज्य सरकारें हम दो हमारे दो की बात कर रही है। तो वही दूसरी ओर एक शख्स 13 बच्चों को पैदा करने के बाद भी नसबंदी कराने को तैयार नहीं हुआ। इतना ही नहीं शख्स से डाक्टरों ने भी हार मान ली, वही पुलिस भी उसे नसबंदी के लिए कंट्रोल नहीं कर पाई। हद तो तब हुई जब वह स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर जंगल में भाग गया। हालांकि बाद में शख्स की बड़ी मशक्कत के बाद नशबंदी करा दी गई।

Advertisment

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि 46 साल के शख्स को समझाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से लेकर पुलिस महकमे तक के लोग लगे रहे। तब कहीं जाकर चिन्ना मथैयन नसबंदी के लिए राजी हुआ। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही चिन्ना की पत्नी ने अपने तेरहवें बच्चे को जन्म दिया है।

गांव वाले सही नहीं मानते नसबंदी

बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले दंपति धार्मिक तौर पर नसबंदी को सही नहीं मानते थे। दंपति के 12 बच्चे हैं, जिनमें सात बेटे और पांच बेटियां हैं। शख्स की पत्नी ने पिछले हफ्ते ही अपने 13वें बच्चे को जन्म दिया है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने चार दिनों की काउंसलिंग के बाद मथैयन को पुरुष नसबंदी के लिए मनाने का लगातार प्रयास किया था।

स्वास्थ्य टीम को देखते ही जंगल में भागा शख्स

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार नसबंदी प्रक्रिया के लिए अस्पताल ले जाने से पहले हमने दंपती के परिवार को पांच दिन का किराने का सामान भी दिया था। अधिकारी का कहना है कि डिलीवरी के बाद शख्स की पत्नी की हालत काफी खराब थी, अगर वह दूसरे बच्चे को जन्म देती तो उसकी मौत हो सकती थी। इसीलिए हमने मथैयन की नसबंदी करने का फैसला किया। मथैयन को समझाने के लिए टीम ने आठ बार उसके गांव का दौरा किया। जब भी मेडिकल टीम काउंसलिंग के लिए उनके गांव का दौरा करती थी तो मथैयन जंगल में भाग जाता था।

Advertisment

आखिर नसबंदी के राजी हुआ मथैयन

जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने मथैयन को उसकी पत्नी के खराब स्वास्थ्य के बारे में बताया तो वह नसबंदी के लिए तैयार हो गया। इसके बाद बीते रविवार की सुबह सरकारी अस्पताल में उसकी पुरुष नसबंदी कराई।

tamil nadu news father of 13 children undergoes vasectomy Tamil Nadu erode latest news tamil nadu news in hindi vasectomy in tamil nadu vasectomy of 13 children father
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें