Jashpur Murder : बच्चे के दूध के रुपयों की शराब पी गया पिता, बिलखता रहा बेट और पिता ने कर दी एक हत्या

Jashpur Murder : बच्चे के दूध के रुपयों की शराब पी गया पिता, बिलखता रहा बेट और पिता ने कर दी एक हत्या,

Jashpur Murder : बच्चे के दूध के रुपयों की शराब पी गया पिता, बिलखता रहा बेट और पिता ने कर दी एक हत्या

जशपुर। शराब की लत लोगों को किस हद तक गिरा देती है, इसका एक उदाहरण छत्तीसगढ़ के जशपुर से सामने यहां है। यहां एक शराबी युवक अपने बच्चे के दूध के लिए रखे रुपयों को लेकर उसकी शराब पी गया और नशे में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। इस दौरान उसका बच्चा भूख से बिलखता रहा, लेकिन निर्दयी पिता को अपने बच्चे पर तरस तक नहीं आया।

पत्नी से रुपये ले लिए

बता दें यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ के जशपुर की बताई जा रही है। यहां मार्टिन नाम के एक युवक पर शराब की लत इस तरह हावी थी कि उसके बच्चे के लिए दूध लाने के नाम पर पत्नी से रुपये ले लिए, लेकिन इन रुपयों का दूध लाने की बजाय वह शराब पी गया।

दोस्तों ने मदद की

इधर घर पर दूध न मिलने के कारण बच्चा बिलख रहा था। जैसे ही आरोपी मार्टिन के दो दोस्तों ने एलिस और सुनील ने आरोपी की पत्नी की मदद करते हुए बच्चे के लिए दूध लाने 100 रुपए दे दिए। लेकिन यह बात आरोपी मार्टिन को नागवार गुजरी।

झगड़ा मारपीट में बदल गया

आरोपी अपने ही दोस्त एलिस और सुनील से झगड़ा करने लगा। कुछ ही देर बाद यह झगड़ा मारपीट में बदल गया और इस बीच जब आरोपी के एक और दोस्त सुनील ने बीच बचाव किया तो उसे भी आरोपी ने मारते हुए वहां से भाग दिया। आरोपी मार्टिन ने अपने ही दोस्त एलिस पर कुल्हाड़ी की बेंत से कई वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया।

शराबी युवक हिरासत में

यह पूरी वारदात लोदाम चौकी के जामतोली गांव में बीते दिन की बताई जा रही है। जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में छानबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपी शराबी युवक को हिरासत में ले किया है। हत्या का अपराध भी दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article