Father's Day 2025: फादर्स डे पर पापा को दें ये दिल छूने वाले गिफ्ट, बनेगा इमोशनल बॉन्ड

Father’s Day Gift Idea: फादर्स डे ये दिन हर बच्चे के लिए अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान जताने का खास मौका होता है। भले ही आपका बजट सीमित हो, लेकिन एक छोटा-सा thoughtful गिफ्ट भी आपके पापा को खास महसूस करा सकता है।

Father's Day 2025: फादर्स डे पर पापा को दें ये दिल छूने वाले गिफ्ट, बनेगा इमोशनल बॉन्ड

Father’s Day Gift Idea: फादर्स डे ये दिन हर बच्चे के लिए अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान जताने का खास मौका होता है। भले ही आपका बजट सीमित हो, लेकिन एक छोटा-सा thoughtful गिफ्ट भी आपके पापा को खास महसूस करा सकता है। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और किफायती गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जो पापा के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगी।

ये हैं कम बजट में खास फादर्स डे गिफ्ट्स

हैंडमेड कार्ड या लेटर

h f d

अपने हाथों से बना एक प्यारा सा कार्ड या पत्र पापा को दीजिए। इसमें आप वो बातें लिख सकते हैं जो आप कभी बोल नहीं पाए। यह सच्ची भावनाओं से भरा गिफ्ट उन्हें जरूर छू जाएगा।

फोटो फ्रेम या कोलाज

hfd 2025

पुरानी तस्वीरों को एक फ्रेम में सजाकर या कोलाज बनाकर पापा को गिफ्ट करें। यह उन्हें बीते पलों की याद दिलाएगा और आपकी मेहनत देखकर उनका दिल खुश हो जाएगा।

publive-image

पर्सनलाइज्ड मग या कुशन

Happy_Fathers_Day_Mug

बाजार या ऑनलाइन साइट्स से "बेस्ट डैड" प्रिंट वाला मग या कुशन खरीद सकते हैं। इन पर उनकी फोटो भी छपवा सकते हैं। ये गिफ्ट सस्ते हैं लेकिन पापा को खास फील करवाते हैं।

वॉलेट या बेल्ट

belt

अगर पापा काफी समय से वही पुराना वॉलेट या बेल्ट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक नया और सिंपल वॉलेट या बेल्ट गिफ्ट करें। हर बार जब वे इसका इस्तेमाल करेंगे, उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।

पेन गिफ्ट करें

PEN

एक अच्छी क्वालिटी का पेन भी एक छोटा लेकिन काम का तोहफा हो सकता है। ये ऑफिस या पर्सनल यूज़ दोनों में उनके काम आएगा।

फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?

फादर्स डे की शुरुआत अमेरिका के वॉशिंगटन में सोनोरा स्मार्ट डॉड नाम की लड़की ने की थी। उसने अपने पिता के सम्मान में यह दिन मनाने की पहल की थी, जिन्होंने उसकी मां के निधन के बाद अकेले ही छह बच्चों की परवरिश की। 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया, और तब से यह परंपरा दुनियाभर में फैल गई। भारत में यह जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article