चंडीगढ़। Fatehgarh Sahib Holiday Today पंजाब सरकार ने फतेहगढ़ साहिब में होने वाली ‘शहीदी सभा’ के मद्देनजर बुधवार को राज्य में अवकाश घोषित किया है। मंगलवार को जारी एक बयान में इसकी घोषणा की गई।
जानें क्या आया बयान
बयान में कहा गया, “श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीदी सभा के अवसर पर पंजाब में सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम और सरकारी शिक्षण संस्थान 28 दिसंबर को बंद रहेंगे।” गौरतलब है कि फतेहगढ़ साहिब जिले में 26 दिसंबर से तीन दिवसीय ‘शहीदी जोड़ मेला’ शुरू हुआ था। यह मेला सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे बेटों – जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत का प्रतीक है, जिन्हें 26 दिसंबर, 1705 को मुगलों ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था।