Advertisment

FASTag Pass: वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! इस नई सुविधा से सिर्फ 3 हजार रुपये में सालभर बिना टोल के सफर की सुविधा

FASTag Pass: केंद्र सरकार जल्द लॉन्च करने जा रही है FASTag Pass योजना, जिसमें सिर्फ ₹3000 में सालभर टोल फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। जानें योजना की पूरी जानकारी और फायदे।

author-image
Shashank Kumar
FASTag Pass

FASTag Pass

FASTag Pass: अगर आप अक्सर हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं और हर बार टोल प्लाजा पर रुककर भुगतान करने से परेशान रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी राहत लेकर आई है। केंद्र सरकार जल्द ही FASTag से जुड़ी एक नई सुविधा 'FASTag Pass' शुरू करने जा रही है, जिसके तहत वाहन चालक मात्र ₹3000 में पूरे साल देशभर के नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के यात्रा कर सकेंगे।

Advertisment

सालभर के लिए फ्री ट्रैवलिंग

इस योजना का सबसे अधिक फायदा उन चालकों को मिलेगा जो रोजाना या लगातार हाईवे पर ट्रैवल करते हैं। खासतौर पर ट्रक, बस और अन्य भारी वाहनों के लिए यह योजना बेहद लाभदायक साबित हो सकती है। अभी जहां हर टोल प्लाजा पर दूरी और राज्य के हिसाब से भुगतान करना होता है, वहीं FASTag Pass के जरिए एकमुश्त ₹3000 देकर पूरे साल बार-बार टोल टैक्स देने से छुटकारा मिल जाएगा।

Distance Based Pricing सिस्टम से तय होगी सीमा

हालांकि यह FASTag Pass 'डिस्टेंस बेस्ड प्राइसिंग' पर काम करेगा, यानी पास लेने पर यह तय दूरी या क्षेत्र में मान्य होगा। उदाहरण के लिए, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश या मुंबई-पुणे जैसी सीमाओं में यदि आप नियमित ट्रैवल करते हैं, तो उसी के अनुसार पास जारी होगा। यह सिस्टम न सिर्फ सुविधा देगा बल्कि टोल की गणना को भी अधिक पारदर्शी और तकनीकी बनाएगा।

फास्ट टैग रिचार्ज की टेंशन खत्म

यह योजना न केवल यात्रियों का समय और पैसा बचाएगी, बल्कि टोल प्लाजा पर रुकने, रसीद लेने और फास्टैग रिचार्ज खत्म हो जाने जैसी परेशानियों से भी छुटकारा देगी। सरकार का मानना है कि अगर ज्यादा से ज्यादा वाहन चालक इस वार्षिक पास को अपनाते हैं, तो भविष्य में टोल नाकों को पूरी तरह हटाने की दिशा में भी कदम बढ़ाए जा सकते हैं। यह योजना डिजिटल ट्रांजैक्शन को भी बढ़ावा देगी और ट्रैफिक जाम की समस्या को काफी हद तक खत्म कर सकती है।

Advertisment

बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के मिल जाएगा FASTag Pass

इस वार्षिक पास को लेने के लिए वाहन मालिकों को किसी भी नए दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी। यह पास सीधा आपके मौजूदा FASTag अकाउंट से ही रिचार्ज किया जा सकेगा। यानी एक क्लिक में आप ₹3000 का भुगतान कर पूरे साल बेझिझक यात्रा कर सकते हैं। पहले सरकार ने 15 वर्षों के लिए ₹30,000 का लाइफटाइम पास लॉन्च किया था, लेकिन उसमें लोगों की कम रुचि के कारण अब सरकार ने यह कम कीमत और सीमित अवधि वाला वाजिब विकल्प सामने रखा है।

ये भी पढ़ें:  Gardening Tips: घर की छत पर उगाएं ताजी और शुद्ध सब्जियां! जानें किचन गार्डनिंग के आसान और असरदार टिप्स

FASTag Pass से खुलेगा नया रास्ता

'FASTag Pass' की यह योजना न सिर्फ वाहन चालकों के लिए राहत का सौदा है, बल्कि भारत को स्मार्ट और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर ले जाने वाला अहम कदम भी है। सरकार के इस फैसले से भविष्य में ऑटोमेटेड, कैशलैस और जाम-रहित ट्रैफिक सिस्टम की राह आसान होगी। अगर इसे सही तरीके से लागू किया गया तो भारत में टोल प्रणाली पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी बन सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  PM Kusum Yojana: किसानों के लिए डबल फायदेमंद योजना, सोलर पंप से कम खर्च में ज्यादा कमाई का मौका! जानें कैसे करें अप्‍लाई

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
FASTag Pass 2025 ₹3000 Toll Pass Scheme FASTag Annual Plan Toll Free Travel India Vehicle Toll Pass in Hindi Toll Free Travel Scheme Truck Driver Toll Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें