आपकी स्किन को सुंदर बनाने के लिए की जाने वाली मेहनत में एक और चीज़ को जोड़ने की जब आप पनि स्किन को सुंदर बनाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत मशक्कत करते हैं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट काम में लेते हैं तो कई बार उनका रिएक्शन भी हो जाता है और स्किन सुंदर बनने की जगह खराब हो जाती है जो की हमारी परेशानी की वजह बन जाता है पर आज हम आपकी इस परेशानी बहुत ही आसान सा हल किए देते हैं ।
ऐलोवेरा जेल में हल्दी और हल्का सा नींबू का रस मिला कर लगाने से आपको ग्लौइंग स्किन मिलेगी साथ ही यदि आप अपनी फटी हुई एड़ियों से परेशान है तो आप उसमें ऐलोवीरा जेल में 4 कपूर की गोलियां मिलाकर उसमें वेसलिन को मिलाकर एड़ियों पर लगा लें और मोजे पहन कर सो जाएँ यह आपकी फटी हुई एड़ियों को ठीक कर उनको सुंदर बना देगा ।