Indore में इस मांग को लेकर सड़क पर उतर गए किसान, PCC चीफ जीतू पटवारी का भी मिला साथ!
मध्यप्रदेश में किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं.. दरअसल अन्नदाता फसलों का उचित दाम नहीं मिलने से नाराज हैं.. ऐसे में किसान अब चक्काजाम करने लगे हैं.. बुधवार को इंदौर में प्याज-लहसुन के उचित दाम न मिलने से नाराज किसानों ने देवी अहिल्याबाई सब्जी मंडी में चक्काजाम कर दिया… लहसुन लेकर बेचने पहुंचे किसानों को सही दाम नहीं मिला, जिसके बाद हंगामा हो गया.. इसके बाद अन्नदाताओं ने मंडी का गेट बंद कर विरोध जताया… किसानों का कहना है कि, चाइनीज लहसुन को बंद किया जाए… उधर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी पहुंचे… उन्होंने यहां धरना देते हुए एमपी सरकार पर कई आरोप लगाए..