/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Violence-during-farmers-tractor-rally.jpeg)
नई दिल्ली: कल यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान जमकर उपद्रव (Delhi Farmers Protest Violence) हुआ। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी ट्रैक्टरों लेकर दिल्ली में घुसे, पुलिस के साथ भिड़ंत हुई। ITO, लालकिले जैसे इलाके में जमकर बवाल भी हुआ। प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर निशान साहिब का झंडा भी फहराया। इस हिंसक आंदोलन में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर अब गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक्शन में हैं। पुलिस ने अबतक 22 FIR दर्ज की है। इसके साथ ही आंदोलन में शामिल हुड़दंगियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1354278009683894275
उपद्रव के बाद आज भी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लालकिले से लेकर इंडिया गेट, सिंघु बॉर्डर, आईटीओ और अन्य कई इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1354260463354142729
वहीं पुलिस आंदोलन के दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में भी जुट गई है। दिल्ली पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकालकर पहचान कर रही है। लालकिला, सेंट्रल दिल्ली, नांगलोई, मुकरबा चौक में सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालने के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, जिसने लाल किले पर झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साज़िश पिछले 2 महीने से चल रही है। कुछ लोग को चिंहित किया गया है उन्हें आज ही यहां से जाना होगा। जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही झंडा फहराने के वायरल वीडियो पर टिकैत ने जवाब दिया, हां हमने उन्हें डंडा लाने के लिए कहा था। बिना डंडे का झंडा होता है क्या?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us