Advertisment

Farmers Protest: पुलिस ने 200 किसानों को हिरासत में लिया, नोएडा एक्सप्रेस वे बंद, पुलिस ने कई जगह किया रूट डायवर्जन

author-image
Kalpana Madhu
Farmers Protest: पुलिस ने 200 किसानों को हिरासत में लिया, नोएडा एक्सप्रेस वे बंद, पुलिस ने कई जगह किया रूट डायवर्जन

हाइलाइट्स

  • किसानों के मार्च के बीच बढ़ी सुरक्षा
  • जाम से परेशान लोग
  • पुलिस ने किया डायवर्जन
Advertisment

Farmers Protest: नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने दिल्ली की तरफ कूच किया है। संसद का घेराव करके विरोध जताने की तैयारी है। किसानों के मूवमेंट की वजह से यूपी-दिल्ली हाईवे जाम हो गया है। नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद किया गया है।

संसद तक मार्च करने की योजना के तहत हजारों किसानों और ग्रामीणों के एकत्र होने के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली से लगी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी।

जानकारी मिली है कि पुलिस ने 200 किसानों को हिरासत में लिया है। किसान नेता राकेश टिकैत दोपहर में ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शनकारियों के समूह में शामिल हुए, जहां उनके संगठन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सदस्य स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नोएडा में प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारतीय किसान परिषद कर रही है, जिसके कार्यकर्ताओं ने दिसंबर 2023 से स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर शिविर लगा रखा है।

Advertisment

किसानों के ‘दिल्ली मार्च’ की घोषणा के बाद नोएडा पुलिस दिल्ली से जुड़ी विभिन्न सीमाओं पर सख्ती से जांच कर रही है जिसकी वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और डीएनडी सहित विभिन्न मार्गों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान गुरुवार, 8 फरवरी 2024 को नोएडा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली के संसद भवन के घेराव करने की भी धमकी दी है।

https://twitter.com/i/status/1755489079049773555

इस बीच दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले रूट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके कारण आम लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। उधर किसानों की महापंचायत और दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। पुलिस के अनुसार कुछ जगहों पर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

Advertisment

   जमीन के बेहतर मुआवजे की मांग

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीन के बदले अधिक मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी किसान समूहों ने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को किसान महापंचायत और गुरुवार को दिल्ली में संसद तक मार्च करने की अपील की है।  नोएडा के यातायात विभाग ने आम जनता को दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सड़कों पर रूट बदलाव के बारे में आगाह किया है।

जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।

Advertisment

   धारा 144 लागू

नोएडा के डीआइजी, अपर. सीपी (एल एंड ओ) शिवहरि मीणा ने कहा, “धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सभी वाहनों की जांच की जा रही है।”

   भीषण जाम

https://twitter.com/ANI/status/1755447691738296808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1755447691738296808%7Ctwgr%5E3d5380d1a6274c41b39bac525a2dfd9d40057ca2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Ffarmers-protest-march-security-stepped-up-at-delhi-noida-chilla-border-2606385

दिल्ली की तरफ किसानों के बढ़ते ही नोएडा की सड़कों पर लंबा जाम लग गया। चूंकि नोएडा बॉर्डर पर कई जगह पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरियर लगा रखे हैं। ऐसे में कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

हालात यहां तक आ गए हैं कि इस जाम में फंसे तमाम वाहन चालक बीते आधे घंटे से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाए हैं। नोएडा के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर संसद भवन तक मार्च का ऐलान किया है। हालांकि हालात में जाम लगने की आशंका को देखते हुए पुलिस भी पहले से अलर्ट है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें