/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-02-15-at-9.23.23-AM.jpeg)
हाइलाइट्स
केंद्र के प्रस्ताव के आधार पर लेंगे आगे का फैसला: किसान नेता
किसानों को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन का समर्थन
रेलवे ने पंजाब में आज कई ट्रेनें रद्द करने के साथ डायवर्ट कीं
Farmers Protest Live: किसानों के दिल्ली कूच का आज तीसरा दिन है। मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद बुधवार को भी तनाव की स्थिति बनी रही। शाम को तय हुआ कि गुरुवार शाम पांच बजे एक बार फिर केंद्र किसानों से बात करेगा। तब तक किसानों ने आगे न बढ़ने का निर्णय लिया है।
हरियाणा से लगते पंजाब के खनौरी और डबवाली बॉर्डर भी तीन दिन से बंद हैं। उधर, आंदोलन को खत्म करवाने के लिए आज फिर 3 केंद्रीय मंत्री चंडीगढ़ में किसान नेताओं से मीटिंग करेंगे। 7 दिनों में दोनों पक्षों के बीच ये तीसरी मीटिंग होगी।
किसान आंदोलन मसले पर याचिका, सुनवाई 20 फरवरी तक स्थगित
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बॉर्डर बंद करने और किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुनवाई मंगलवार 20 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। हाईकोर्ट ने केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार को आज किसानों के साथ बैठक के आधार पर हलफनामा दाखिल करने को कहा।
दिल्ली पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोलों का ऑर्डर दिया
दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पूरी तैयारी की है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोलों का ऑर्डर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पहले ही बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले जमा कर लिए हैं और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित बीएसएफ की टियर स्मोक यूनिट (टीएसयू) से 30 हजार और गोलों का ऑर्डर दिया है। उन्होंने कहा कि ऑर्डर किए गए गोले ग्वालियर से दिल्ली लाए जा रहे हैं।
किसान नेता पंधेर की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ देर में
किसान नेता सरवण पंधेर थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें वे शंभू बॉर्डर पर मीडिया को आज के आंदोलन और अगली रणनीति के बारे में जानकारी देंगे।
तीन मांगें पूरी होने तक आंदोलन
सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि तीन मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। ये मांगें हैं-एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी और बिजली अधिनियम रद्द करना। राज्य की सीमा पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती, पुलिस की कार्रवाई और ड्रोन के इस्तेमाल पर भी पंधेर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं, तो बलप्रयोग क्यों किया जा रहा है।
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर भी सुरक्षा सख्त
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा पुख्ता की गई है। यहां दोनों राज्यों (हरियाणा-राजस्थान) के पुलिस जवानों के अलावा RAF की भी तैनाती की गई है। साथ ही पुलिस की तरफ से डंपर, बड़े-बड़े बैरिकेड्स और भारी भरकम पत्थर भी लगाए जा रहे हैं।
आज ट्रेनें रोकने और टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज दोपहर 11 से 2 बजे तक 3 घंटे के लिए पंजाब के सभी टोल प्लाजा फ्री करवाएगा।
भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) ने आज पंजाब के 6 जिलों में दोपहर 12 से 4 बजे तक ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है।
हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) के प्रमुख गुरनाम चढ़ूनी ने भी आज 11 बजे अपने समर्थकों की इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us