Kisan Andolan Farm Laws: 20 दिनों से आंदोलन जारी, गडकरी बोले- सरकार किसानों के सभी अच्छे सुझाव मानने को तैयार

Image Source: [email protected]
Union Minister Nitin Gadkari on Farmers Protests: नए कृषि कानूनों के खिलाफ करीब 20 दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। किसानों की मांगों पर गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि, सरकार कृषि कानूनों पर किसानों के हर अच्छे सुझाव को मानने के लिए तैयार है। गडकरी ने ये भी कहा, अगर उन्हें किसानों से बात करने के लिए कहा जाएगा तो निश्चित रूप से वह किसानों से बात करेंगे और हल निकालेंगे।
Right now, the Agriculture and Commerce ministers are engaged in dialogue with the farmers. If I am told to talk to them, I will definitely talk to them: Union Minister Nitin Gadkari pic.twitter.com/50Pjj15smZ
— ANI (@ANI) December 15, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, किसानों को तीनों कानूनों पर चर्चा करनी चाहिए, हमारे कृषि मंत्री इसके लिए तैयार हैं। कुछ तत्व ऐसे हैं जो इस आंदोलन का फायदा लेकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी सरकार गांव, गरीब, मज़दूर, किसान के हितों के लिए समर्पित है, जो भी नए सुझाव किसान देंगे उसे स्वीकारने के लिए सरकार तैयार है। हमारी सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।
There are some elements who are trying to misguide farmers by misusing this protest. This is wrong. Farmers should try to understand the three laws: Union Minister Nitin Gadkari https://t.co/qERXVgn9sd
— ANI (@ANI) December 15, 2020
गडकरी ने कहा, राजनीतिक नेताओं का राजनीति करने का अधिकार है। सही बात राजनीतिक पार्टियां बताएं, किसान संगठन या किसान बताएं हम वो बदलाव करने के लिए तैयार हैं। इस विषय को सब राजनीति से दूर रखेंगे तो किसानों की भलाई होगी। मुझे नहीं लगता कि अन्ना हज़ारे इस किसान आंदोलन से जुडेंगे, क्योंकि हमने किसानों का कोई अहित नहीं किया।
I come from Vidarbha. Over 10,000 poor farmers committed suicide. This issue should not be politicised. Those suggestions by farmers, farmers organisations which are correct, we are ready to make those changes: Union Minister Nitin Gadkari
— ANI (@ANI) December 15, 2020
गडकरी ने कहा, मोदी सरकार किसानों को संवाद के जरिए समझाएगी और बातचीत के माध्यम से इस गतिरोध का रास्ता निकलेगा। अभी कृषि मंत्री और वाणिज्य मंत्री किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, सरकार ने किसानों के खिलाफ कुछ नहीं किया है। ये किसानों का अधिकार है कि वे अपने उपज को मंडी में बेचें या व्यापारी को या फिर किसी और को। उन्होंने कहा, कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं ये गलत है। किसानों को इन तीनों कानूनों को समझना चाहिए।
I don’t think Anna Hazare ji will join. We have not done anything against the farmers. It is the right of farmers to sell their produce in mandi, to traders or anywhere else: Union Minister Nitin Gadkari on farmers' protest pic.twitter.com/veSvhn6DWu
— ANI (@ANI) December 15, 2020
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, हमारे देश में आठ लाख करोड़ के क्रूड ऑयल का आयात है, इसके बजाय हम दो लाख करोड़ की इथेनॉल की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं। अभी वो केवल 20,000 करोड़ की है। अगर ये दो लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनेगी तो एक लाख करोड़ किसानों की जेब में जाएंगे।
In the coming time, aeroplanes will run on fuel made from ethanol and the money will go to farmers. This is our vision and dream: Union Minister Nitin Gadkari https://t.co/GvPYlWzTL2
— ANI (@ANI) December 15, 2020
Corona in MP: मप्र में कम हो रहा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 1058 मामले, 1084 मरीज हुए स्वस्थ