मध्य प्रदेश के किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, फसल बीमा को लेकर आया बड़ा अपडेट

मध्यप्रदेश के किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है.  विधानसभा चुनाव से पहले सरकार लगातार नई-नई योजनाएं लॉन्च कर रही है ताकि पात्र उम्मीदवारों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.

मध्य प्रदेश के किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, फसल बीमा को लेकर आया बड़ा अपडेट

PM Fasal Bima Yojana 2023 : मध्यप्रदेश के किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है.  विधानसभा चुनाव से पहले सरकार लगातार नई-नई योजनाएं लॉन्च कर रही है ताकि पात्र उम्मीदवारों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.

संभावना है कि विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि भेजी जा सकती है. प्रदेश के लाखों किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा फसल बीमा योजना शुरू की गई है.

अनुमान है कि जल्द ही यह रकम राज्य के किसानों के खाते में भेजी जा सकती है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

इस दिन खाते में भेजी जाएगी बीमा राशि

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 2022 की बीमा राशि 27 या 28 सितंबर को एक बार फिर किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.

सरकार की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के खाते में यह रकम भेजी जा सके.

बता दें कि इससे पहले जून 2023 में शिवराज सरकार ने प्रदेश के 44 लाख किसानों के खाते में साल 2021 की फसल बीमा राशि भेजी थी.

इसके तहत किसानों को 2 हजार 900 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.

शिवराज सरकार ने किसानों को दिया आश्वासन

हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया है कि बारिश नहीं होने की स्थिति में हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेंगे. अगर संकट आया भी तो हम राज्य की जनता को संकट से बाहर निकालेंगे.

सीएम ने कहा है कि भगवान न करे कि फसल बर्बाद हो, लेकिन जरूरत पड़ी तो फसलों का सर्वे भी कराया जायेगा और मुआवजे के साथ-साथ फसल बीमा की राशि भी किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल

G20 Summit 2023 Updates: स्पेन के राष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित, जी20 शिखर सम्मेलन में नहीं लेंगे हिस्सा

Chandrababu Naidu Arrest: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, करप्शन से जुड़े मामले में CID ने की कार्रवाई

Aaj Ka Panchang: आर्द्रा नक्षत्र और व्यतिपात योग में कब से लग रहा है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

9 सितंबर का इतिहास है बेहद खास, आज ही के दिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को दिया गया था यह दर्जा, पढ़ें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article