छतरपुर। Hail on Chhatarpur road बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से परेशान किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को हाइवे जाम कर दिया। किसान ट्रॉली में खेतों से ओले भरकर लाए और बीच सड़क पर फैला दिए। इस दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद मौजूद रहे। पीड़ित किसानों ने सागर रोड के बंधा तिराहे पर पहले तो ओले से भरी ट्रॉलियों को रखकर जाम लगा दिया, फिर बीच सड़क पर ही ओले पटकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस दौरान खेतों में खड़ी फसल बारिश-ओले से खराब होने पर किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे थे।
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में ओले सड़क पर फेंके
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में छतरपुर जिले के बड़ामलहरा का बताया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में किसान सड़क पर एकत्रित थे। जो सोमवार रात को हुई ओला वृष्टि के बाद मंगलवार को खेतों में बिछे ओले लेकर हाइवे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। किसानों द्वारा किए जा रहे इस प्रदर्शन की खबर जैसे ही जनपद पंचायत अध्यक्ष राघव राजा और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष टिंकू चौहान को लगी ती वे मौके पर पहुंचे, लेकिन काफी देर तक प्रशानिक अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर रास्ता जाम बना रहा।
छतरपुर: ओला पीड़ित किसानों ने सागर रोड के बंधा तिराहे पर ट्राली को ओले से भर के रख जाम लगाया,,,#Chhatarpur #छतरपुर pic.twitter.com/ojEJsrjKfA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 21, 2023
ओला प्रभावित किसानों को मुआवजा
बात दें कि बेमौसम बारिश के चलते मध्य प्रदेश के काई जिलों में किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं। चना, मटर और गेंहू की फसलों को ज्यादा नुकसान होना बताया जा रहा है। खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने से किसाने परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि, प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसनों के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है। सीएम ने मंगलवार को ही विदिशा के साथ ही सागर जिले के बीना में जाकर फसलों का निरीक्षण किया और प्रति हेक्टेयर 32000 रुपए मुआवजा दिए जाने की बात कही है।