किसान आंदोलन: राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष ने सरकार के रुख पर नाराज़गी जताई

मथुरा, 16 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय किसान मंच के प्रमुख शेखर दीक्षित ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति सरकार के ‘उदासीन रवैये’ पर नाराजगी जताई है।
संवाददाताओं से यहां मुलाकात में उन्होंने कहा, ‘‘सरकार में बैठे नेताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका यह सौतेला व्यवहार किसानों में उनके लिए प्रतिशोध पैदा करने वाला हो सकता है क्योंकि वे भाजपा की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापस लेना भी जानते हैं।’’
दीक्षित ने कहा कि सरकार के ‘उदासीन रवैये’ के चलते किसानों को सर्द मौसम में विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
भाषा सं शोभना
शोभना