Tikait in UP election: किसान नेता प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी का करेंगे दौरा

Tikait in UP election: किसान नेता प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी का करेंगे दौरा farmer-leader-will-visit-prayagraj-gorakhpur-varanasi-including-tikait

Rakesh Tikait: मप्र में किसान रैली करेंगे राकेश टिकैत, हत्या के प्रयास मामले में टिकैत के खिलाफ 9 साल से लंबित है गिरफ्तारी वारंट

नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में होने वाले मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अन्य नेता इन जिलों का दौरा करेंगे। टिकैत एसकेएम के घटक भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता हैं।

एसकेएम कई किसान संगठनों का साझा मंच है जिसने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले किसानों के आंदोलन का नेतृत्व किया था।

भाकियू के प्रवक्ता सौरभ उपाध्याय ने बताया कि एसकेएम 23 फरवरी को प्रयागराज में, 28 फरवरी को गोरखपुर में और दो मार्च को वाराणसी में संवाददाता सम्मेलन करेगा। उपाध्याय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘किसान नेता राकेश टिकैत, शिवकुमार शर्मा ‘कक्काजी’, योगेंद्र यादव और अन्य नेता एसकेएम के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान हम यह नहीं कहेंगे कि किसके पक्ष में मतदान किया जाए। हम, बस, लोगों से यह कहना चाहते हैं कि वह उन लोगों को सजा दें जो किसानों के खिलाफ हैं।’’ गौरतलब है कि प्रयागराज में 27 फरवरी को, गोरखपुर में तीन मार्च को और वाराणसी में सात मार्च को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article