/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/asdfghjk-1.jpg)
Wrestlers Protest: मंगलवार की शाम प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार पहुंचे, जहां वे अपने मेडल को गंगा में बहाने को लेकर अड़े हुए थे। उधर आनन फानन में किसान नेता नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को मेडल को गंगा में फेंकने से रोक दिया। उन्होंने सभी पहलवानों के मेडल अपने पास ले लिए। वहीं, सरकार को इस मामले में कार्रवाई के लिए पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है।
यह भी पढ़ें... IPL 2023: JioCinema ने रचा डाला इतिहास, एक साथ 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा फाइनल
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।
हर की पौड़ी पहुंचे पहलवान
शाम करीब छह बजे प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार के हर की पौड़ी में ओलंपिक और कॉमनवेल्थ मेडल समेत अपने-अपने मेडल विसर्जित करने पहुंचे। पहलवानों गंगा घाट पर बैठे, पदकों को अपने सीने के पास पकड़े हुए नजर आए। इसके तुरंत बाद, समर्थक इकट्ठा हो गए पहलवानों से पदक विसर्जित करने की अपनी योजना को रोकने के लिए कहा।
[video width="640" height="368" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/o12t4Sin5x4D_Om7.mp4"][/video]
सूचना मिलने के बाद भी किसान नेता नरेश टिकैत भी पहलवानों के समर्थन में नरेश ताकात हर की पौड़ी पहुंचे। इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से पांच दिन का समय मांगते हुए अपने पदक नहीं विसर्जित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, "पूरी भारत सरकार एक व्यक्ति (डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) को बचा रही है। कल एक खाप बैठक होगी।"
पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से नई दिल्ली के जंतर मंतर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है, लेकिन पहलवानों का कहना है कि जब तक WFI चीफ की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें... Rajasthan Politics: अभी भी अनसुलझे है गहलोत और सचिन के संबंध, जाने कांग्रेस आलाकमान क्या निकालेगा समाधान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us