Farmer killed in Bhind : सरसों की बोवनी कर रहे किसान को मारी गोली, मौत

Farmer killed in Bhind : सरसों की बोवनी कर रहे किसान को मारी गोली, मौत

भिंड। Farmer killed in Bhind मध्यप्रदेश के भिंड में एक किसान और उसके बेटे पर 11 आरोपियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस घटना में किसान को 2 गोलियां लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई है, वहीं एक लाख रुपयों के लेन-देन का विवाद होना भी सामने आ रहा है।

पिता को घेरकर मौत के घाट उतारा

दरअसल फूप थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकराया गांव में गोली लगने से मृत हुए किसान के बेटे का आरोप है कि करीब Farmer killed in Bhind आधा दर्जन से अधिक लोगों ने खेत पर उसके पिता को घेरकर मौत के घाट उतार दिया और हमलावर मौके से फरार हो गए। इस घटा से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया, जिससे जिला अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया। जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।

यह है पूरी घटना

जानकारी के अनुसार भिंड में सकराया गांव निवासी कालीचरण बोहरे और उसका बेटा अखिलेश बोहरे बुधवार दोपहर 1 बजे खेत में सरसों की बुवाई कर रहे थे, इसी बीच हथियार लेकर पहुंचे करीब 11 लोगों ने इन्हें गालिया देते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर कहा-सुनी होने के बाद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अखिलेश के अनुसार आरोपियों की फायरिंग में उसके पिता कालीचरण बोहरे को दो गोलियां लग गईं।Farmer killed in Bhind  वहीं अखिलेश फायरिंग में बाल-बाल बच गया। फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल कालीचरण को परिजन आस्पताल लेकर पहुंचे तो यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच की जा रही है

सूचना पर पहुंची फूप थाना पुलिस की एसआई शिखा दंडोतिया के अनुसार ने बताया कि कालीचरण द्वारा राधामोहन शर्मा को करीब 12 साल पहले 1 लाख रुपए उधार दिए गए थे, जिसे लेकर विवाद होता रहता था। राधामोहन और उसके कुछ साथियों ने कालीचरण व उसके परिवार पर हमला किया है। मौके पर जाकर जांच की जा रही है। वहीं शव का पीएम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है। Farmer killed in Bhind हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जरूर पढ़ें-Durg Railway Station Accident : ट्रेन की बोगी पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से धमाका, देखें वीडियो

जरूर पढ़ें- Imarti Devi Video : पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल

जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : गोवर्धन पूजा के अवसर पहली बार राजधानी में इतना बड़ा आयोजन ! सीएम ने किया योजना का शुभारंभ

जरूर पढ़ें- Morena Train Accident : ट्रेन की चपेट में आए दो आरपीएफ जवान, मौत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article