पन्ना में किसान की चमकी किस्मत: चौथी बार दिलीप को मिला हीरा, 4 दिसंबर को होगी नीलामी, ये है हीरे की कीमत

Farmer Found Heera In Panna: पन्ना में चमकी किसान की किस्मत, मिला 7 कैरेट का हीरा, लॉकडाउन में शुरू किया था काम

पन्ना में किसान की चमकी किस्मत: चौथी बार दिलीप को मिला हीरा, 4 दिसंबर को होगी नीलामी, ये है हीरे की कीमत

Farmer Found Heera In Panna: पन्ना की धरती ने फिर एक किसान की किस्मत बदल दी। जरुआपुर निजी क्षेत्र में हीरे की खदान से एक किसान और उसके साथियों को 7 कैरेट 44 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला। यह हीरा हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इस हीरे को 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। यह इस क्षेत्र में मिले एक दर्जन से अधिक हीरों में से एक है।

7.44 कैरेट हीरे की कीमत 20 लाख रुपए

किसान दिलीप और उनके 4 साथियों की खदान से एक और बड़ा हीरा निकला। शनिवार को मिले 7.44 कैरेट के हीरे को उन्होंने कार्यालय में जमा कराया, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। यह इस खदान से मिला 14वां हीरा है, जिनमें से सबसे बड़ा 16.10 कैरेट का है। हीरा पारखी के अनुसार, यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है और इसकी नीलामी जल्द होगी।

कोरोना काल में शुरू की थी खदान

मध्यम वर्गीय किसान दिलीप ने कोरोना काल में अपनी आय बढ़ाने के लिए जरुआपुर में अपने खेत में हीरा खनन का काम शुरू किया था। उनके पास और उनके साथियों के पास 3 एकड़ से कम जमीन है। दिलीप ने बताया कि उन्हें इस साल का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है, जो 7.44 कैरेट का है। यह उनकी मेहनत और साहस का परिणाम है जिसने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है।

यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उठाया: गले में रस्सी बांधकर जेसीबी से लटकाया, NHAI के 4 इंजीनियर सस्पेंड

चार साथियों में बांटेंगे पैसे

दिलीप ने हीरा मिलने पर अपनी खुशी जताई और कहा कि यह खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि हीरा नीलाम होने के बाद, वह और उनके चार साथी आपस में पैसा बांट लेंगे। दिलीप ने कहा कि अपने हिस्से के पैसों से वह अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में खर्च करेंगे।

यह भी पढ़ें: Panna Diamond Auction: पन्ना में हीरों की नीलामी आज से, ये हीरे होंगे खास, क्या हैं नीलामी के नियम

4 दिसंबर को हीरों की होगी नीलामी

पन्ना जिले में 4 दिसंबर को हीरों की नीलामी होगी। हीरा अधिकारी कार्यालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इस नीलामी में 78 हीरों पर बोली लगाई जाएगी, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है। पन्ना में होने वाली इस नीलामी (Heera Neelami) में दूसरे राज्यों से भी व्यापारी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article