हाइलाइट्स
-
25 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप
-
एसपी ने टीआई, एसआई को किया सस्पेंड
-
एएसपी को मामले की सौंपी जांच
Datia News: दतिया जिले के लांच थाना क्षेत्र में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। किसान की मौत के बाद उसका वीडियो वारयल हो गया।
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस (Datia News) महकमें में हड़कंप मच गया है। इस पर एसपी ने लांच नाथा प्रभारी और एक कार्यवाहक एसआई को सस्पेंड कर दिया है।
MP News: दतिया में पुलिस की अवैध कमाई, निर्दोष ने ली जान, वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप#MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #Datia #Police pic.twitter.com/iXFP3rrbTx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 5, 2024
जानकारी के अनुसार ग्राम जसवंतपुरा निवासी किसान वीरेंद्र जाटव ने 3 अप्रैल को अपने खेत पर सल्फास खा लिया था। किसान की तबियत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे ग्वालियर लेकर गए थे, जहां अस्पताल में किसान ने दम तोड़ दिया।
पुलिस पर लगाया आरोप
आत्महत्या से पहले मृतक (Datia News) ने खुद का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो में लांच थाना प्रभारी सविता शर्मा और एएसआई वीर सिंह दरोगा पर लगाया 25 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है।
वायरल वीडियो (Video Viral) में मृतक ने अपने परिवार के उत्तम, सरोज, पूजा, सुसीमा, चंद्रभान और राहुल पर लगाया झूठी रिपोर्ट करने का आरोप। साथ ही किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार थाना प्रभारी सहित 6 लोगों को बताया है।
पुलिस के भ्रष्टाचार की खुली पोल
मृतक किसान के वीडियो (Video Viral) के सामने आने के बाद दतिया जिले के लांच थाना पुलिस (Datia News) के भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। वीडियो के अनुसार किसान से रिश्वत लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
इससे परेशान होकर किसान ने यह कदम उठाया है। इधर इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के बड़े अफसर पहुंचे।
ये खबर भी पढ़ें: Chunav Aayog: अनूपपुर के ASP और SDOP को हटाया, ये बड़ी वजह आई सामने
एसपी ने की कार्रवाई
वीडियो (Video Viral) के सामने आने के बाद पुलिस (Datia News) महकमे में हड़कंप मच गया। इधर लांच थाना प्रभारी पर मृतक के रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने लांच थाना प्रभारी और एसआई को सस्पेंड कर दिया है।
साथ ही इस मामले की जांच एएसपी (Datia News) सुनील शिवहरे को सौंपी है। एसपी का कहना है कि मृतक के खिलाफ कोई आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज नहीं है।
फिर भी सभी आरोपों की जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।