कर्नाटक के तुमकुरु में किसान ने पकड़ी तेंदुए की पूंछ, नहीं लगा डर, आपने देखा वीडियो
कर्नाटक के तुमकुरु में हैरत करने वला एक वीडियो सामने आया है। जहां एक किसान ने तेंदुए की पूंछ पकड़कर कई लोगों की जान बचाई है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। घटना बेंगलुरु से 160 किमी दूर चिक्ककोट्टिगेहल्ली में हुई थी।