Farmer's Black Day: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने फहराए 'काले झंडे', गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी

Farmer's Black Day: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने फहराए 'काले झंडे', गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी, Farmer Black Day against agricultural laws demonstrations continue on Ghazipur and Indus border

Farmer's Black Day: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने फहराए 'काले झंडे', गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली। (भाषा) केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने आंदोलन के छह माह पूरे होने पर बुधवार को ‘काला दिवस’ मनाया और इस दौरान उन्होंने काले झंडे फहराए, सरकार विरोधी नारे लगाए, पुतले जलाए और प्रदर्शन किया। गाजीपुर में प्रदर्शन स्थल पर थोड़ी अराजकता की भी खबर है, जहां किसानों ने भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के बीच केन्द्र सरकार का पुतला जलाया।

ज्यादातर किसानों को कोरोना की परवाह नहीं है

काला दिवस’ प्रदर्शन के तहत किसानों ने तीन सीमा क्षेत्रों सिंघू, गाजीपुर और टिकरी पर काले झंडे लहराए और नेताओं के पुतले जलाए। दिल्ली पुलिस ने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से हालात और लागू लॉकडाउन के मद्देनजर इकट्ठे नहीं होने की अपील की है और कहा कि प्रदर्शन स्थल पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वह कड़ी नजर बनाए रखे है।

किसान विरोध प्रदर्शन के 6 माह  पूरे

किसान नेता अवतार सिंह मेहमा ने कहा कि न केवल प्रदर्शन स्थल पर बल्कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के गांवों में भी काले झंडे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अपने घरों और वाहनों पर भी काले झंडे लगाए हैं। मेहमा ने कहा, ‘‘सरकार के नेताओं के पुतले जलाए गए। आज का दिन यह बात दोहराने का है कि हमें प्रदर्शन करते हुए छह माह हो गए हैं लेकिन सरकार जिसके कार्यकाल के आज सात वर्ष पूरे हो गए, वह हमारी बात नहीं सुन रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article