Farm Laws: कृषि कानून वापसी बिल पर किसान नेताओं में खुशी की लहर, बोले- हमारी जीत

Farm Laws: कृषि कानून वापसी बिल पर किसान नेताओं में खुशी की लहर, बोले- हमारी जीत Farm Laws: There is a wave of happiness among the farmer leaders on the agricultural law withdrawal bill, said - our victory

Farm Laws: कृषि कानून वापसी बिल पर किसान नेताओं में खुशी की लहर, बोले- हमारी जीत

नई दिल्ली। पंजाब के किसान नेताओं ने कहा, संसद में कृषि कानून निरस्त करने वाला विधेयक पारित होना हमारी जीत, भविष्य के कदमों पर चर्चा के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक एक दिसंबर को होगी। बता दें कि, संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा ने सोमवार को तीन विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को बिना चर्चा के मंजूरी प्रदान कर दी। इससे पहले इस निरसन विधेयक को लोकसभा में बिना चर्चा के पारित किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article