Govinda Fans: गोविंदा के घर में 20 दिनों तक नौकरानी बनकर रही फैन, बाद में निकली किसी बड़े मंत्री की बेटी

Govinda Fans: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की 90 के दशक में बहुत अच्छी फैन फॉलिइंग थी। एक बार एक फैन नौकरानी बनकर उनके घर में 20 दिन रही थी।

govinda

Govinda Fans: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। गोविंदा 90 के दशक के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। लोग खासकर लड़कियां उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुआ करती थीं।

हाल ही में एक पोडकास्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा की फैन फॉलोइंग को लेकर कई किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि उस समय लड़कियां घर के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए लाइन लगा कर खड़ी रहती थीं।

गोविंदा को देख बेहोश हो जाती थीं लड़कियां

publive-image

सुनीता ने बताया कि गोविंदा की गर्ल फैंस एक्टर को स्टेज पर देखने के बाद बेहोश हो जाया करती थीं।

गोविंदा के घर में 20 दिनों तक नौकरानी बनकर रही फैन

इस दौरान सुनीता ने एक चौंकाने वाला किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि लड़कियां गोविंदा के लिए इतनी पागल थीं, कि एक बार एक फैन उनके घर में नौकरानी बनकर आ गई थी। वो फैन उनके घर पर 20 दिनों तक रही थी। इसके बाद जब खुलासा हुआ तो पता चला कि वो फैन किसी बड़े मिनिस्टर की बेटी थी।

कैसे हुआ खुलासा?

गोविंदा की वाइफ ने आगे बताया कि उस लड़की को देखकर उन्हें ऐसा लगता था कि वो किसी अच्छे घर से हैं। इस डाउट पर सुनीता ने अपनी सास से इस बारे में बात की और कहा था कि उस लड़की को घर का कोई भी काम नहीं आता था। उसे न ही बर्तन धोने आते थे और न ही घर की सफाई आती थी।

रात को गोविंदा का इंतजार करती थी फैन

govinda

सुनीता ने बताया कि वो लड़की देर रात तक जागती थी और गोविंदा का इंतजार किया करती थी। इसके बाद उन्हें डाउट होने लगा। सुनीता ने उस लड़की का बैकग्राउंड चैक करवाया तो पता चला कि वो किसी बड़े नेता की बेटी थी जो कि गोविंदा की फैन थी।

सुनीता ने आगे कहा- 'जब मैंने उससे सच्चाई पूछी तो वो रोने लगी और उसने कबूला कि वो गोविंदा के लिए ही नौकरानी बनकर उनके घर में रह रही थी। उसके बाद में उसके पिता चार-चार कारें लेकर उसे लेने आए।'

4 साल पहले की थी आखिरी फिल्म

रंगीला राजा

गोविंदा ने अपने करियर में करीब 170 फिल्में की हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। उन्होंने पिछली फिल्म रंगीला राजा साल 2019 में की थी। हालांकि, ये फ्लॉप हो गई थी।

बिग-बॉस ऑफर पर बोलीं सुनीता

सुनीता से पॉडकास्ट में बिग बॉस के बारे में भी सवाल किया गया। इस दौराना उन्होंने बताया कि- 'मेकर्स मुझे बुलाने के लिए दो बार मेरे पास आए और मैंने उनसे कहा, क्या तुम पागल हो? तुम्हें लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं? आप मुझे ये ऑफर कर रहे हैं, लेकिन मुझे बताइए कि क्या लोग शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि हम आर्थिक रूप से स्ट्रगल कर रहे हैं? मैं बिग बॉस देखती तक नहीं।'

ये भी पढ़ें...जल्द आ रही है Tumbbad 2: तुम्बाड के शानदार प्रदर्शन के बाद निर्माताओं ने की घोषणा, अब हस्तर के साथ-साथ प्रलय भी आएगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article