/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-41-1.jpg)
नई दिल्ली: SRK on Pathaan Box Office Collection जैसा कि, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म पठान काफी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है वही पर इधर फिल्म ने 500 करोड़ कमाई का कलेक्शन पार कर लिया है। जिसे लेकर एक फैन ने डायरेक्ट शाहरुख खान से फिल्म के कलेक्शन को लेकर सवाल पूछ लिया है, जिस पर किंग खान का रिएक्शन भी देखने को मिला है।
किंग खान ने चलाया था ये ट्रेंड
यहां पर एक्टर किंग खान शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर #askSRK सेशन शुरु किया था, जिसके चलते फैन्स से पठान को लेकर भी किंग खान से सवाल किए. इसी बीच एक फैन ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर पूछा, 'पठान का रियल कलेक्शन कितना है?' फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, '5000 करोड़ प्यार. 3000 करोड़ तारीफ. 3250 करोड़ Hugs.. 2 बिलियन स्माइल और अभी गिनती जारी है. तेरा अकाउंटटेंट क्या बता रहा है??''
एक फैन ने किया ये सवाल
यहां पर क फैन ने कहा, सर मैं 5 बार गया पठान देखने, 700 करोड़ में से 1 करोड़ ही दे दो. इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, भाई इतना रिटर्न रेट नहीं मिलता यहां तक कि शेयर मार्केट में भी नहीं. कुछ और बार देखो तब देखते हैं...हाहा. ऐसे ही कई सवालों के जवाब शाहरुख खान ने फनी अंदाज में दिए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us