Famous Youtuber Kusha Kapila Divorce: शादी के 6 साल बाद पति जोरावर से अलग हुई कुशा, शेयर की पोस्ट

फेमस यूट्यूबर शादी के 6 साल बाद अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग हो चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

Famous Youtuber Kusha Kapila Divorce: शादी के 6 साल बाद पति जोरावर से अलग हुई कुशा, शेयर की पोस्ट

Famous Youtuber Kusha Kapila Divorce: अपने वीडियो से फैन्स को दीवाना बनाने वाली फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला से जुड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर फेमस यूट्यूबर शादी के 6 साल बाद अपने पति जोरावर अहलूवालिया से अलग हो चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

जानिए क्या लिखा पोस्ट में

यहां पर फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा कि, 'जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह हमारे लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था, लेकिन हम यह जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर यह फैसला लेना बिल्कुल सही है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ जी है, वो हमारे लिए सब कुछ है। लेकिन दुख की बात है कि आगे की लाइफ में हम अपने लिए जो चाहते हैं, वह एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है।'

Image

किसी रिश्ते का खत्म होना वाकई हार्टब्रेकिंग है और यह हमारे और हमारी फैमिली के लिए भी बहुत बुरा और मुश्किल वक्त रहा है। शुक्र है, हमारे पास इससे निपटने के लिए कुछ समय है, लेकिन हमने जो शेयर किया और जो एक साथ बनया…वह दशक से ज्यादा समय तक साथ रहा। हमें अपनी लाइफ के अगले फेस तक पहुंचने के लिए अभी बहुत ज्यादा समय और हील होने की जरूरत है। आज हमारा ध्यान इस बात पर है कि हम इस वक्त को एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और सपोर्ट के साथ गुजारें।

publive-image

जोरावर ने भी किया पोस्ट

यहां पर इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए और अपनी पेट डॉग माया के बारे में बात करते हुए कुशा ने लिखा- हम अपनी लाइफ के प्यार माया के को-पेरेंट बने रहेंगे। साथ ही हम हमेशा एक-दूसरे के चेयर लीडर्स और सपोर्टिंग पिलर बनकर खड़े रहेंगे। कुशा के एक्स हसबैंड जोरावर ने भी यही पोस्ट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, हालांकि, एक्स कपल ने इस पोस्ट पर कमेंट ऑफ कर रखा है। आपको बताते चले, साल 2012 में दोनों की मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी। बताया था कि जोरावर उन्हें पहली नजर में अच्छे लगने लगे थे। उन्होंने सोच लिया था कि अगर जोरावर उनसे दोबारा बात करते हैं, तो वो उनसे ऐसा नहीं कहेंगी। वो जोरावर के लुक पर फिदा हो गईं थीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article