मशहूर टेनिस कोच बॉब ब्रेट का निधन

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

मेलबर्न, छह जनवरी (एपी) बोरिस बेकर, गोरान इवानिसेविच और मारिन सिलिच जैसे ग्रैंडस्लैम विजेताओं के कोच रहे बॉब ब्रेट का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे।

टेनिस आस्ट्रेलिया ने ब्रेट के परिवार से उनके निधन का समाचार मिलने के बाद इस दिग्गज कोच को श्रद्वांजलि अर्पित की। वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

टेनिस आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने कहा, ‘‘बॉब ब्रेट का निधन टेनिस के लिये बहुत बड़ा नुकसान है। वह बेजोड़ कोच थे। उन्होंने ग्रैंडस्लैम चैंपियन से लेकर इस खेल में शुरुआत करने वाले खिलाड़ी सभी को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभायी। ’’

ब्रेट को नवंबर में एटीपी का टिम गुलिकसन करियर कोच का पुरस्कार मिला था।

एपी पंत

पंत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article