Hollywood Singer Ed Sheeran: अपने जीते जी कब्र खोद रहे है ये फेमस सिंगर, जानिए क्या है इसकी वजह

फेमस सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ से पहचान बनाने वाले हॉलीवुड सिंगर एड शीरन (Singer Ed Sheeran) को बड़ी खबर आई है।

Hollywood Singer Ed Sheeran: अपने जीते जी कब्र खोद रहे है ये फेमस सिंगर, जानिए क्या है इसकी वजह

Hollywood Singer Ed Sheeran: इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर अपने फेमस सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ से पहचान बनाने वाले हॉलीवुड सिंगर एड शीरन (Singer Ed Sheeran) को बड़ी खबर आई है। जहां पर वे अपनी मौत के लिए कब्र खोद रहे है, जानिए ऐसा क्यों कर रहे है।

घर के बैकयार्ड में शुरू की कब्र की तैयारी

आपको बताते चलें, शरीन ने घर के बैकयार्ड में एक बड़ा सा गड्डा खोदा है और उन्होंने यहां एक प्रेयर रूम और परिवार के लोगों के लिए एक कमरा भी बनाया है जहां वो आराम कर सकें. शीरन ने ऐसा इसलिए किया है ताकि मौत के बाद उन्हें आसानी से अपने घर के पीछे एक कब्र मिल जाए।

इसे लेकर सिंगर का कहना है कि, वो चाहते हैं कि, शरीन ने घर के बैकयार्ड में एक बड़ा सा गड्डा खोदा है और उन्होंने यहां एक प्रेयर रूम और परिवार के लोगों के लिए एक कमरा भी बनाया है जहां वो आराम कर सकें. शीरन ने ऐसा इसलिए किया है ताकि मौत के बाद उन्हें आसानी से अपने घर के पीछे एक कब्र मिल जाए।

शीरन ने कही बात

यहां पर शीरन ने घर के बैकयार्ड में जमीन के अंदर एक बड़ा सा गड्ढा किया है और उसके ऊपर एक थोड़ा सा पत्थर रख दिया है। वहीं कहा ,जब भी वो दिन आएगा, जब मैं मर जाऊंगा, तो मुझे उसमें दफना दिया जाएगा. मेरी ये बात अजीब जरूर है, लेकिन मेरे कई दोस्त बिना वसीयत के मर गए हैं, और कोई नहीं जानता कि क्या करना है.

बता दें, सिंगर ने शानदार गाने गाए है परफेक्ट, शेप ऑफ़ यू, फोटोग्राफ, थिंकिंग आउट लाउड, कैसल ऑन द हिल और बैड हैबिट्स जैसे शानदार गानों से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article