Armaan Malik Engagement: मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर आशना श्रॉफ संग की सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने सगाई कर ली है जहां पर सिंगर मलिक ने 8 अगस्त 2023 को यूट्यूबर और व्लॉगर आशना श्रॉफ को अंगूठी पहनाई है।

Armaan Malik Engagement: मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने यूट्यूबर आशना श्रॉफ संग की सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

Armaan Malik Engagement: सिंगर गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने सगाई कर ली है जहां पर सिंगर मलिक ने 8 अगस्त 2023 को यूट्यूबर और व्लॉगर आशना श्रॉफ को अंगूठी पहनाई है। इसकी खबर और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

अरमान मलिक ने पोस्ट की तस्वीरें

आपको बताते चलें, मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया सगाई की फोटोज पोस्ट की है। इसे कैप्शन में देते हुए कहा- 'हमारा ये हमेशा का साथ अब शुरू हो रहा है।' इन तस्वीरों में अरमान होने वाली दुल्हनिया Aashna Shroff को सगाई की अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। साथ ही वह घुटनों पर बैठकर आशना को शादी के लिए प्रपोज करते हैं।

ImageImage

बताते चलें, अरमान मलिक ने 'जहर', 'बोल दो न जरा', 'पहला प्यार', 'मुझको बरसात बना लो' से लेकर 'मैं रहूं या न रहूं' जैसे गाने दिए है। साथ ही वे फेमस सिंगर अनु मलिक के भतीजे है।इन रोमांटिक तस्वीरों को देखते ही अरमान मलिक के तमाम दोस्त और सेलिब्रेटिज ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। ईशान खट्टर ने लिखा, 'Aww तुम दोनों को बहुत सारी बधाई।'

उम्र में 2 साल बढ़ी है आशना श्रॉफ

आपको बताते चलें, आशना पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया सेलिब्रेटी के तौर पर जानी जाती हैं। आशना अरमान से दो साल बड़ी हैं। आशना का डेट ऑफ बर्थ 4 अगस्त 1993 है तो अरमान का जन्म 22 जुलाई 1995 है। आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है।

ये भी पढे़ें

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में सावन पर भी रहा सूखा, बारिश थमने से बढ़ने लगी गर्मी, जानें मौसम का हाल

B20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी नेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे का किया आह्वान

MP Orchha News: अयोध्या राम मंदिर के बाद अब मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, 4 सितंबर को CM करेंगे भूमिपूजन

B20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी नेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे का किया आह्वान

Jaipur Direct Flight: भोपाल और पटना के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 नए स्थानों के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article