Tarek Fatah: नहीं रहे मशहूर पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह, बेटी ने दी जानकारी

Tarek Fatah: नहीं रहे मशहूर पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह, बेटी ने दी जानकारी Tarek Fatah: Famous Pakistani writer Tarek Fatah is no more, daughter gave information

Tarek Fatah: नहीं रहे मशहूर पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह, बेटी ने दी जानकारी

Tarek Fatah: कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के मशहूर लेखक और पत्रकार तारिक फतह की निधन की खबरें उड़ी थी। हालांकि, उस वक्त उनकी मौत नहीं हुई थी। वहीं अब खबर है कि पत्रकार तारिक फतह का निधन हो चुका है। 73 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है। बेटी नताषा ने तारिक के निधन की पुष्टि की है।

लेखक और पत्रकार तारिक फतह की बेटी ने ट्विटर पर कहा, "हिंदुस्तान का बेटा। कनाडा का प्रेमी। सच्चाई का पैरोकार। न्याय के लिए लड़ने वाला दबे-कुचलों और शोषितों की आवाज। तारिक फतेह ने अपनी क्रांति का बैटन पास कर दिया है। उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे।"

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने जताया शोक

फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मशहूर लेखक और पत्रकार तारिक फतह की मौत पर दुख जताया है। ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, सिर्फ एक ही था तारिक फतेह। जाबांज, मजाकिया, विचारक, बेहतरीन वक्ता और निर्भीक योद्धा। तारिक, मेरे भाई आपको एक करीबी दोस्त के रूप में पाकर खुशी हुई थी। क्या आप शांति से आराम कर पाएंगे? ओम शांति।

बता दें कि तारिक फतह का जन्म 20 नवंबर, 1949 में कराची में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार बॉम्बे का रहना वाला था, लेकिन विभाजन के बाद पाकिस्तान के कराची चला गया था। बता दें कि फतह लंबे से कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गए।

यह भी पढ़ें: Punjab Government Helpline Number: पंजाब सरकार ने कर दिया ऐसा काम छात्र होता रहा परेशान, जानें क्या है माजरा

कई बार मिली जान से मारने की धमकी

बता दें कि तारिक फतह भारत के कई न्यूज चैनलों पर अक्सर डिबेट शो में दिखाई देते थे। वह आए दिन इस्लामी कट्टरवाद और पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते रहते थे। यही वजह है कि कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। खुद तारिक फतह ने बताया था कि कुछ लोगों ने उनका सिर तन से जुदा करने की योजना बनाई है। इससे पहले साल 2017 में तारेक फतेह का सिर कलम करने वाले को एक मुस्लिम संगठन ने 10 लाख रुपये की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: Liquor Consumption: शादी समेत कई कार्यक्रमों में शराब पिलाने पर ये सरकार हुई सख्त, करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article