Famous Mahant Kanak Bihari Das Passed Away: नहीं रहे यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी दास ! 2007 में कराया था 1008 कुंडीय महायज्ञ

रघुवंशी समाज के गौरव और यज्ञ सम्राट के नाम से प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का आज सोमवार सड़क हादसे में निधन हो गया है।

Famous Mahant Kanak Bihari Das Passed Away: नहीं रहे यज्ञ सम्राट महंत कनक बिहारी दास ! 2007 में कराया था 1008 कुंडीय महायज्ञ

छिंदवाड़ा। Famous Mahant Kanak Bihari Das Passed Away इस वक्त की बड़ी दुखद खबर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आ रही है जहां पर रघुवंशी समाज के गौरव और यज्ञ सम्राट के नाम से प्रसिद्ध महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का आज सोमवार सड़क हादसे में निधन हो गया है।

जाने कैसे हआ हादसा

आपको बताते चलें कि, यह दर्दनाक हादसा आज सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है जहां पर महाराज अपनी कार में सवार बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिस हादसे में महाराज को गंभीर चोटें आई जहां पर उनका निधन घटनास्थल पर ही हो गया। बताया जा रहा है कि, महाराज के साथ एक श्रद्धालुओं की मौत हुई तो वहीं पर ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया जा रहा है कि, वे भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी जिसके प्रमुख आयोजन में वह आज शामिल होने वाले थे लेकिन हादसे का शिकार हो गए।

रघुवंशी समाज में शोक की लहर 

यहां पर निधन की खबर मिलते ही रघुवंशी समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कनक बिहारी जी रघुवंशी समाज के गौरव कहलाते थे जैसे ही उनके निधन की खबर लोगों को लगी काफी संख्या में करेली बरमान के लिए रवाना हो गए। फिलहाल करेली अस्पताल में पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि, महंत कनक बिहारी दास जी महाराज साल 2024 में फरवरी महीने में श्रीराम महायज्ञ निकाला में कराने जा रहे थे जिसकी तैयारियों को लेकर हुआ है नरसिंहपुर गए हुए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article