Family Sitting on Strike: भिंड आकर सीएम हाउस के सामने धरने में बैठा परिवार

Family Sitting on Strike: भिंड आकर सीएम हाउस के सामने धरने में बैठा परिवार, family-sitting-on-strikethe-family-came-to-bhind-and-sat-on-a-dharna-in-front-of-the-cm-house

Family Sitting on Strike: भिंड आकर सीएम हाउस के सामने धरने में बैठा परिवार

भोपाल। भिंड से भोपाल आकर एक परिवार सीएम हाउस के बाहर धरने में बैठ गया है। परिवार ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि भिंड देहात थाना के TI रामबाबू उसे और उसके परिवार को परेशान करते हैं। इसके साथ ही वह TI पर कई गंभीर आरोप भी लगाया है। उसने बताया कि उसे झूठे हरिजन एक्ट में फसाया गया है। वहीं भिंड से आए पीड़ित ने बताया कि उसकी लड़की और पत्नी को रात में कभी भी उठाकर ले जाते हैं। रात में लड़की और पत्नी को कहा ले जाते हैं उसे नही पता है। जब मै थाने जाता हुं तो वह वहां नहीं मिलते हैं।

पीड़ित परिवार सीएम हाउस के बाहर बैठकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है। मिडिया के पहुचने के बाद सीएम हाउस के सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारी परिवार को अधिकारियों के पास लेकर गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article