MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक परिवार हाथों में तख्तियां लेकर शहर के माधवगंज चौराहे पर बैठा है. तख्तियों पर परिवार के सदस्यों ने बड़ी आशा के साथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है. महिला ने अपने हाथों में जो तख्ती उठा रखी है उसमें लिखा है कि भैया मेरी बेटी को बचाओ, वहीं महिला के बेटे ने तख्ती पर लिख रखा है ‘मामा मेरी बहन को बचाओ’
शिवराज से लगाई न्याय की गुहार
दरअसल विदिशा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला अपने पूरे परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाने विदिशा पहुंची है. महिला हाथों में तख्ती लिए प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से न्याय गुहार लगा रही है. पीड़ित महिला का कहना है कि पिछले 7 महीने पहले उसकी बेटी गायब हुई थी. जिसके बाद उसने शमशाबाद थाने के हजारों चक्कर लगा लिए हैं, लेकिन पुलिस में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
आरोपियों के नाम नहीं लिख रही पुलिस
महिला का कहना है कि उसने आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके बाद आखिरकर मजबूर होकर मैं शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाने चौराहे पर बैठी हूं. मैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री से आग्रह करती हूं कि जल्द से जल्द मेरी बेटी को ढूंढने के लिए निर्देश दें.
6 साल की बेटी घर से हो गई थी लापता
महिला ने बताया कि उसकी 16 साल की एक बेटी घर से 7 महीने पहले लापता हो गई थी. हमें अपने ही गांव के कुछ लोगों पर उसके अपहरण किए जाने का शक है. उन लोगों से पहले हमारा विवाद भी हो चुका था. हम लोग पुलिस से अपहरण की शिकायत दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने अपहरण की शिकायत की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर फाइल बंद कर दी है.
यह भी पढ़ें: Jeetu Patwari: इमरती पर चाशनी वाला बयान देने वाले पटवारी पर एक और FIR, जानें अब किस मामले में फंसे पीसीसी चीफ
बता दें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा में रोड शो करने पहुंचे थे. विदिशा में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. सीएम के रोड शो से पहले महिला शहर के चौराहे पर तख्ती लेकर बैठी न्याय की गुहार लगा रही थी. महिला का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान ने हम सबको अपनी बहन बनाया था और बेटियों के संरक्षण का वादा भी किया था. आज हम लोग शिवराज मामा की सभा में बड़ी उम्मीद से आए हैं.